14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसे नहीं देने पर रिम्स के डॉक्टर ने ऑपरेशन रोका, भुक्तभोगी ने मंत्री बन्ना गुप्ता से की शिकायत

जमशेदपुर की बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर-3 निवासी सुनील कुमार ने रिम्स के डॉक्टर पर उनकी बच्ची के ऑपरेशन के लिए 30 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बच्ची ऑपरेशन थिएटर में थी

जमशेदपुर की बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के रोड नंबर-3 निवासी सुनील कुमार ने रिम्स के डॉक्टर पर उनकी बच्ची के ऑपरेशन के लिए 30 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि बच्ची ऑपरेशन थिएटर में थी और डॉक्टर पैसे मांग रहे थे. उन्होंने पैसे देने से इनकार किया, तो डॉक्टर ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया और अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें लौटा दिया. भुक्तभोगी ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कदमा स्थित कार्यालय में इसकी शिकायत की है.

इधर, मंत्री के आप्त सचिव ओमप्रकाश ने इस संबंध में जब रिम्स के अधीक्षक से फोन पर बात की, तो उन्होंने ऐसे किसी मामले से इनकार कर दिया. साथ ही आश्वासन दिया कि परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर आयें, उसका इलाज किया जायेगा.

मंत्री को दी गयी लिखित शिकायत में सुनील कुमार ने बताया कि 19 अक्तूबर को उनकी बेटी प्रियंका के पेट में दर्द हुआ, तो वे उसे एमजीएम अस्पताल ले गये. वहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स जाने की सलाह दी. दो नवंबर को रिम्स में जांच के बाद बच्ची को भर्ती कर ऑपरेशन करने का निर्णय लिया. पांच नवंबर को बच्ची को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया. वहां करीब तीन घंटे रखने के बाद ऑपरेशन कर रहे डॉक्टरों ने 30 हजार की मांग की. जब सुनील ने पैसे देने से इनकार किया, तो डॉक्टरों ने ऑपरेशन करने से मना कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें