कोरोना की रफ्तार को देखते हुए रिम्स की सभी ओपीडी सेवाएं बंद, लेकिन ई-ओपीडी के जरिये ऐसे ले सकेंगे डॉक्टरों से सलाह

ई-ओपीडी में सुपर स्पेशियालिटी डॉक्टर की सेवाएं एक बार फिर बेहतर तरीके से सोमवार से शुरू हो जायेगी. ओपीडी कार्य में लगे चिकित्सकों व कर्मियों को कोविड मरीजों के इलाज में नियुक्त किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2021 6:51 AM

Jharkhand News, Rims Ranchi Latest News रांची : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार से एहतियातन सभी तरह की ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है. जरूरतमंद मरीज या उनके परिजन डॉक्टरों से क्रॉनिक डिजीज के बारे में पूर्व की भांति सलाह ले सकेंगे. साथ ही मरीज आपातकालीन सेवाओं को बेहतर तरीके से सेंट्रल इमरजेंसी में प्राप्त कर सकेंगे.

ई-ओपीडी में सुपर स्पेशियालिटी डॉक्टर की सेवाएं एक बार फिर बेहतर तरीके से सोमवार से शुरू हो जायेगी. ओपीडी कार्य में लगे चिकित्सकों व कर्मियों को कोविड मरीजों के इलाज में नियुक्त किया जायेगा.

इच्छुक मरीज फोन के जरिये मेडिसीन, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कैंसर आदि के डॉक्टर से घर बैठे परामर्श ले सकते हैं. ई-ओपीडी के लिए रिम्स के नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. ई-ओपीडी सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक चलेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version