झारखंड : बिहार आई बैंक ट्रस्ट के कब्जेवाली 0.50 एकड़ भूमि पर रिम्स प्रबंधन का दावा

अंचल कार्यालय की ओर से प्रबंधक बिहार आई बैंक ट्रस्ट को नोटिस भेज कर 23 अगस्त 2023 को पक्ष रखने को कहा गया. हालांकि, ट्रस्ट की ओर से कोई सदस्य उपस्थित नहीं हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2023 10:44 AM

राजीव पांडेय, रांची :

रिम्स की 0.50 एकड़ भूमि पर बिहार आई बैंक ट्रस्ट का कब्जा है. रिम्स के पास उपलब्ध दस्तावेज में मोरहाबादी मौजा के खाता नंबर-161 के प्लाॅट संख्या 1617 पर रिम्स का अधिकार है. रिम्स के पास उक्त भूमि का दाखिल-खारिज भी है. बिहार आई बैंक ट्रस्ट द्वारा इस भूमि पर कब्जा किया गया है. इस जमीन के म्युटेशन के लिए बड़गाईं अंचल कार्यालय में वर्ष 2018 में आवेदन दिया गया था. इसमें 0.62 एकड़ भूमि की दाखिल-खारिज के लिए आवेदन दिया गया था. बड़गाईं अंचल कार्यालय द्वारा बताया गया कि यह जमीन रिम्स के लिए अधिग्रहित है. मामला तब प्रकाश में आया जब रिम्स के आग्रह पर 21 मार्च 2023 को बड़गाईं अंचल कार्यालय द्वारा अमीन से मापी करायी गयी.

इसके बाद अंचल कार्यालय की ओर से प्रबंधक बिहार आई बैंक ट्रस्ट को नोटिस भेज कर 23 अगस्त 2023 को पक्ष रखने को कहा गया. हालांकि, ट्रस्ट की ओर से कोई सदस्य उपस्थित नहीं हुआ. सूत्रों ने बताया कि आई बैंक अब इस मामले को कोर्ट में ले गया है. इस मामले में बिहार आई बैंक ट्रस्ट द्वारा रिम्स प्रबंधन, रांची जिला प्रशासन, बड़गाईं अंचल कार्यालय के खिलाफ याचिका दायर की गयी है. याचिका में बताया गया है कि यह जमीन वर्ष 1956 में डीड संख्या 1428 के तहत अधिग्रहित किया गया था. इसके बाद 27 दिसंबर 1965 को जमीन प्रोतिमा बक्शी द्वारा अपने पति एन बक्शी के नाम से लीज पर दिया गया. बिहार आई बैंक द्वारा याचिका दायर कर बताया गया कि उनके पास पर्याप्त साक्ष्य और दस्तावेज हैं.

Also Read: रिम्स में किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी, स्वास्थ्य विभाग को भेजा गया प्रस्ताव

इस ट्रस्ट के एक्स ऑफिसियो प्रेसीडेंट राज्यपाल होते हैं. भवन निर्माण विभाग ने भी रिम्स की बतायी है जमीन भवन निर्माण विभाग से बड़गाईं अंचल कार्यालय ने जमीन से संबंधित जानकारी मांगी थी. इसमें भवन निर्माण विभाग द्वारा भी बताया गया कि 0.59 एकड़ भूमि भवन निर्माण द्वारा वर्ष 1957 में रिम्स के लिए अधिग्रहित की गयी थी. इससे संबंधित दस्तावेज भी प्रस्तुत किया गया. भूमि की जांच पंजी-टू से भी की गयी तो यह जमीन रिम्स के नाम पर अधिग्रहित पायी गयी. इसके अलावा बड़गाईं अंचल कार्यालय द्वारा यह भी बताया गया कि 8.88 एकड़ जमीन की जो बिहार आई बैंक ट्रस्ट द्वारा दर्शायी गयी है वह भी पीएचडी सोसाइटी के नाम से दर्ज है.

Next Article

Exit mobile version