रांची के रिम्स में अमृत फार्मेसी स्टोर बनकर तैयार, सस्ती दरों पर मिलेगी दवा, 70 से 80 फीसदी तक की छूट

एचएलएल द्वारा ब्रांडेड दवाओं पर 30 फीसदी और जेनेरिक दवाओं पर 70 से 80 फीसदी तक छूट दी जायेगी. इसके अलावा हड्डी के इंप्लांट के साथ-साथ हृदय रोगियों को स्टेंट भी सस्ती दर पर मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2023 12:14 PM

रिम्स में जनऔषधि केंद्र (पुराने सेंट्रल इमरजेंसी के पास) के पास अमृत फार्मेसी का स्टोर बनकर तैयार हो गया है. यहां दवा, सर्जिकल सामान और इंप्लांट का भंडारण किया जा रहा है. उम्मीद है कि इसी सप्ताह से इस स्टोर का संचालन शुरू हो जायेगा. इसके बाद मरीजों को सस्ती दर पर दवाइयां, सर्जिकल सामान और इंप्लांट मिलने लगेगी़ केंद्र के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी कर दी गयी है.

यहां एचएलएल द्वारा ब्रांडेड दवाओं पर 30 फीसदी और जेनेरिक दवाओं पर 70 से 80 फीसदी तक छूट दी जायेगी. इसके अलावा हड्डी के इंप्लांट के साथ-साथ हृदय रोगियों को स्टेंट भी सस्ती दर पर मिलेगी. अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि स्टोर को एजेंसी ने तैयार कर लिया है. उम्मीद है कि 27 फरवरी तक इसका संचालन शुरू हो जायेगा.

इंटरनेट सेवा बाधित, जांच पर्ची बनाने में परेशानी

रिम्स की इंटरनेट सेवा सोमवार को दोबारा बाधित हो गयी, जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. रिम्स के सभी पांच पंजीयन काउंटर और कैश काउंटर पर मरीज व उनके परिजनों को घंटाें खड़ा रहना पड़ा. दोपहर 11.50 बजे इंटरनेट सेवा ठप हो गयी, जिससे पंजीयन काउंटर और कैश काउंटर के सभी काउंटर को बंद करना पड़ा. पर्ची जारी नहीं होने से नाराज लोगों ने हंगामा किया. बाद में समझाने पर वे शांत हुए.

इधर, कोलकाता से आये रेलटेल के इंजीनियरों ने इंटरनेट फेल हाेने की वजह को चिह्नित किया और शाम पांच बजे सेवा फिर से बहाल कर दी. अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि इस समस्या के स्थायी निदान का प्रयास चल रहा है. इंटरनेट बंद हाेने पर मैनुअल तरीके से पर्ची जारी की गयी.

Next Article

Exit mobile version