रिम्स निदेशक के निर्देश का पालन नहीं करते हैं डॉक्टर, अब NMC ने भी दी सख्त चेतावनी
रिम्स डॉक्टरों को दवाओं का केमिकल नाम बड़े और साफ अक्षरों में लिखने का भी निर्देश दिया गया है. इस आदेश के बाद रिम्स के प्रशासनिक स्तर पर हलचल शुरू हो गयी है
रांची : रिम्स प्रबंधन की ओर से कई बार डॉक्टरों को मरीजों की पर्ची पर जेनेरिक दवा लिखने का आदेश दिया गया है, लेकिन आदेश के बाद भी डॉक्टर जेनरिक दवा नहीं लिखते हैं. निदेशक का आदेश सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाता है. इधर, नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) ने डॉक्टरों को जेनेरिक दवा ही लिखने का आदेश जारी किया है. ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की बात कही गयी है.
डॉक्टरों को दवाओं का केमिकल नाम बड़े और साफ अक्षरों में लिखने का भी निर्देश दिया गया है. इस आदेश के बाद रिम्स के प्रशासनिक स्तर पर हलचल शुरू हो गयी है. शीघ्र ही इसको लेकर विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की जायेगी. इसमें सुनिश्चित किया जायेगा कि डॉक्टर पर्ची पर जेनेरिक दवा ही लिखें. मरीजों को सस्ती दवा मिल सके, इसके लिए रिम्स परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधि और अमृत फार्मेसी की दुकानें खोली गयी हैं. इसके बावजूद डॉक्टर जेनेरिक दवा नहीं लिखते हैं.
एनएमसी का सख्त निर्देश जेनेरिक दवाओं को लेकर आया है. निदेश का प्रभार मिलने के बाद मैंने भी डॉक्टरों को जेनेरिक दवा लिखने का आदेश दिया था. शीघ्र विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें एनएमसी के आदेश से अवगत कराया जायेगा.
डाॅ राजीव गुप्ता, निदेशक रिम्स