14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स के कई विभाग से गायब मिले डॉक्टर, निदेशक ने जारी किया शो-कॉज, दी सख्त चेतावनी

रिम्स के माइक्रोबायलाजी, पैथोलाजी और बायोकेमिस्ट्री विभाग के निरीक्षण में सभी एचओडी व डॉक्टर ड्यूटी पर दिखे. कई अन्य विभागों के अंदर चिकित्सकों व कर्मियों को ड्यूटी में न देख निदेशक भड़क गये.

रिम्स निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने बुधवार को कई विभागों का औचक निरीक्षण किया. इसमें कई विभागाध्यक्ष ड्यूटी से गायब मिले. इनमें फिजियोलॉजी, एनाटॉमी और पीएसएम विभाग शामिल हैं. निरीक्षण के दौरान ना ही विभागाध्यक्ष मौजूद थे और ना ही ड्यूटी में तैनात कोई डॉक्टर ही दिखायी दिये. रिम्स निदेशक ने इन विभागों के एचओडी व अन्य डाक्टरों को शो-कॉज जारी कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा है.

भड़के निदेशक : रिम्स के माइक्रोबायलाजी, पैथोलाजी और बायोकेमिस्ट्री विभाग के निरीक्षण में सभी एचओडी व डॉक्टर ड्यूटी पर दिखे. कई अन्य विभागों के अंदर चिकित्सकों व कर्मियों को ड्यूटी में न देख निदेशक भड़क गये. वहां के कर्मियों को सख्त हिदायत देते हुए डॉ गुप्ता ने कहा कि अगर गुरुवार से ड्यूटी में पहुंचने में देरी हुई, तो पूरे दिन की अनुपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. उन्हें अटेंडेंस बनाने की अनुमति नहीं मिलेगी. हर दिन अटेंडेंस के समय की रजिस्टर तैयार होगी. वहीं, महीने के अंत में जितने दिन देरी से पहुंचेंगे, उसकी सैलरी की कटौती की जायेगी.

इन डाक्टरों को किया गया शो-काॅज

रिम्स प्रबंधन ने जिन विभागाध्यक्षों को शोकाज किया है, उनमें कई वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हैं. इनमें फिजियोलॉजी के हेड डॉ मुकुल चंद्र गोप, एनाटॉमी के एचओडी, डॉ अशोक कुमार दुबे और पीएसएम के एचओडी डॉ विद्यासागर शामिल हैं. इनके अलावा इन विभागों के वह सभी डॉक्टर भी शामिल हैं जो ड्यूटी से गायब थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें