रिम्स हॉस्टल में पहले डेंटल के छात्रों को मिलेगा प्रवेश, मारपीट की घटना में नहीं थे शामिल
रिम्स में मारपीट की घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने 20 जुलाई को हॉस्टल (सत्र 2019 से 2022 तक) खाली करा दिया था. हॉस्टल खाली कराने के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को अभिभावक के साथ शपथ पत्र लेकर डीन के सामने उपस्थित होना है
रिम्स के हॉस्टल में डेंटल कॉलेज के विद्यार्थियों को पहले प्रवेश मिलेगा. क्योंकि, मारपीट में उनकी संलिप्तता नहीं पायी गयी है. वहीं, एमबीबीएस के विद्यार्थियों को 15 दिनों बाद प्रवेश मिलेगा. डीन स्टूडेंट एंड वेलफेयर कमेटी ने रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता से डेंटल स्टूडेंट को पहले हॉस्टल आवंटित करने का आग्रह किया है. कमेटी का कहना है कि डेंटल विद्यार्थी लगातार आग्रह कर रहे हैं कि दोषी नहीं होने के बावजूद उनको दंडित किया गया है.
गौरतलब है रिम्स में मारपीट की घटना के बाद रिम्स प्रबंधन ने 20 जुलाई को हॉस्टल (सत्र 2019 से 2022 तक) खाली करा दिया था. हॉस्टल खाली कराने के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को अभिभावक के साथ शपथ पत्र लेकर डीन के सामने उपस्थित होने को कहा गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले को लेकर गंभीर है. स्वास्थ्य सचिव ने प्रबंधन को स्पष्ट निर्देश दिया है कि दोषी विद्यार्थियों पर सख्त कार्रवाई करें.
आज गठित होगी जांच टीम : रिम्स में हुई मारपीट की घटना में शामिल विद्यार्थियों की पहचान के लिए सोमवार को जांच टीम गठित की जायेगी. जांच टीम गठित करने से संबंधित आग्रह पत्र स्टूडेंट एंड वेलफेयर कमेटी के डीन डॉ शिव प्रिये ने रिम्स निदेशक डॉ राजीव गुप्ता को भेज दिया है.