29 फरवरी के बाद रिम्स में NMC टीम आयी, तो न्यूरो सर्जरी में घट जायेगी MCH की सीट

सूत्रों ने बताया कि एमसीएच सीट को बचाने के लिए तत्कालीन विभागाध्यक्ष ने दो साल पहले यहां से पास हुए विद्यार्थियों को फैकल्टी में जोड़ने का प्रयास किया. उनका साक्षात्कार कराया गया, लेकिन उसका रिजल्ट नहीं निकल पाया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2024 4:18 AM
an image

रांची : रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में 29 फरवरी के बाद अगर नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) की टीम आयी, तो एमसीएच की सीटें घट जायेगी. सीटें इसलिए घटेगी, क्योंकि विभागाध्यक्ष डॉ सीबी सहाय 29 फरवरी को सेवानिवृत हो रहे हैं. उनके सेवानिवृत होने के बाद विभाग में एक एसोसिएट प्रोफेसर न्यूरो सर्जन डॉ आनंद ही रह जायेंगे. हालांकि दो असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गौतम और डॉ सौरभ फिलहाल ट्रॉमा सेंटर में नियुक्त हैं, लेकिन उनको न्यूरो विभाग अपनी फैकल्टी में जोड़कर दिखाता है. अगर इनको अलग कर दिया जाये, तो फैकल्टी में डॉक्टरों की भारी कमी होगी.

सूत्रों ने बताया कि एमसीएच सीट को बचाने के लिए तत्कालीन विभागाध्यक्ष ने दो साल पहले यहां से पास हुए विद्यार्थियों को फैकल्टी में जोड़ने का प्रयास किया. उनका साक्षात्कार कराया गया, लेकिन उसका रिजल्ट नहीं निकल पाया. इससे तीन डॉक्टर यहां से अपने राज्य चले गये और एक डॉक्टर ने यहीं के एक निजी अस्पताल में योगदान दे दिया. वहीं, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ अनिल कुमार भी सेवानिवृत हो गये. इसके बाद फैकल्टी घटती चली गयी. वर्तमान में सीनियर रेजिडेंट भी इक्का-दुक्का ही हैं. विभाग में संकट की मूल वजह यही है. गौरतलब है कि वर्ष 2019 में विभाग में सिर्फ एक एमसीएच की सीट थी, जो अब बढ़ कर चार हो गयी है.

Also Read: रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार मेहता बोले- अस्पताल आने वाला हर मरीज संतुष्ट होकर जाये

न्यूरो सर्जरी विभाग में आने वाले कुछ दिनों में फैकल्टी की भारी कमी होने वाली है. सीनियर और जूनियर डॉक्टर घट रहे हैं. एनएमसी की टीम आने पर सीट तो घट ही जायेगी. प्रबंधन को तत्काल नयी नियुक्ति करनी चाहिए.

डॉ सीबी सहाय, विभागाध्यक्ष, न्यूरो सर्जन

Exit mobile version