रिम्स में पेसमेकर व अन्य उपकरण अब मिलेंगे कम कीमत पर, अभी मरीजों को ज्यादा कीमत पर खरीदना पड़ता है
रिम्स में अब हृदय रोगियों को स्टेंट, पेसमेकर के साथ ही एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी से संबंधित सामान कम कीमत पर मिलगा. डेढ़ से दो लाख रूपये की कीमत में मिलने वाला पेसमेकर अब 42 से 45 हजार में उपलब्ध होगा
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब हृदय रोगियों को स्टेंट, पेसमेकर के साथ ही एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी से संबंधित सामान कम कीमत पर उपलब्ध होगा. रिम्स प्रबंधन उन कंपनियों से कांट्रैक्ट करेगा, जो कम से कम कीमत पर सामान उपलब्ध करायेंगे. इसके लिए कंपनियों का चयन हो गया है. इस व्यवस्था से मरीजों पर पड़नेवाले भारी-भरकम आर्थिक बोझ में कमी आयेगी.
इसे ऐसे समझ सकते हैं, कि जो पेसमेकर अब तक डेढ़ से दो लाख तक में मिल रहा था, वह अब 42 से 45 हजार में उपलब्ध हो जायेगा. आइएसडी सिंगल चेंबर के लिए मरीजों को अब तक तीन से चार लाख रुपये चुकाने होते थे, वह अब दो से सवा दो लाख रुपये में उपलब्ध होगा.
रिम्स नयी व्यवस्था के तहत सीधे निर्माता कंपनियों के साथ रेट कॉन्ट्रैक्ट कर रहा है. निविदा की प्रक्रिया केे तहत न्यूनतम प्राइस बिडवाली कंपनी चिह्नित कर ली गयी है. निविदा की प्रक्रिया में नौ कंपनियों ने भाग लिया था, जिसमें सबसे कम मूल्य मेें उपलब्ध करानेवाली कंपनियों को एल वन में रखा गया है. रिम्स प्रबंधन इससे संबंधित अधिसूचना जल्द जारी करेगा. पहले चरण में हृदय रोगी के परिजनों को चयनित एजेंसी की जानकारी दी जायेगी, जहां से वह इंप्लांट या उपकरण मंगा पायेंगे. दूसरे चरण में रिम्स अस्पताल परिसर में ही इसके लिए कैश काउंटर खोला जायेगा, जहां से मरीज पैसा जमा कर उपकरण खरीद सकेंगे.
क्या कहते हैं निदेशक
कार्डियोलॉजी विभाग में कंपनियों से रेट कॉन्ट्रैक्ट की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इसका लाभ आयुष्मान व सामान्य दोनों तरह के मरीजों को मिलेगा. दो से तीन दिन में रेट कॉन्ट्रैक्ट की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.
डॉ कामेश्वर प्रसाद, निदेशक रिम्स