रिम्स में मरीजों के परिजनों को नहीं होगी रहने की दिक्कत, इस दिन से मिलेगी विश्राम गृह की सुविधा
विश्राम गृह में परिजनों को एक बेड के साथ लॉकर भी दिया जायेगा, जिसमें वह अपना सामान रख सकेंगे. परिजनों के खाने के लिए बिल्डिंग में भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी
विभिन्न राज्यों व जिलों से रिम्स आनेवाले मरीजों के परिजनों को अब रहने में दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि पावर ग्रिड के सहयोग से 310 बेड का विश्राम गृह तैयार हो गया है. उम्मीद है कि जनवरी में इसका उदघाटन हो जायेगा. बिल्डिंग को हैंडओवर लेने की प्रक्रिया चल रही है. बिल्डिंग में बिजली और पानी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है. उम्मीद है कि 15 दिनों में बिजली और पानी की व्यवस्था कर दी जायेगी. 15 करोड़ रुपये खर्च कर यह भवन तैयार किया गया है.
विश्राम गृह में परिजनों को एक बेड के साथ लॉकर भी मिलेगा : विश्राम गृह में परिजनों को एक बेड के साथ लॉकर भी दिया जायेगा, जिसमें वह अपना सामान रख सकेंगे. परिजनों के खाने के लिए बिल्डिंग में भोजन की व्यवस्था भी की जायेगी. भोजन के लिए न्यूनतम दर चुकाना होगा, ताकि परिजनों को अतिरिक्त भार नहीं पड़े. इसके लिए बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर किचन और कैफेटेरिया की व्यवस्था की गयी है.
विश्राम गृह को डाॅरमेट्री की तर्ज पर तैयार किया गया है, जहां एक कमरा में छह से आठ बेड लगाये जायेंगे. बिल्डिंग का संचालन निजी एजेंसी करेगी. गौरतलब है कि जुलाई 2019 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने इसकी आधारशिला रखी थी. बिल्डिंग को 14 महीने में तैयार होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसमें देरी हुई थी.