रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी में गंभीर मरीजों को बेड उपलब्ध हो, इसके लिए 20 बेड का अतिरिक्त वार्ड तैयार किया जायेगा. शुक्रवार को ट्रॉमा सेंटर के प्रथम तल्ला में बेड शिफ्ट किया जायेगा. शिफ्टिंग की प्रक्रिया पूरी होने पर वहां तत्काल गंभीर मरीजों की भर्ती कर इलाज भी शुरू कर दिया जायेगा.
अगर किसी कारण से व्यवस्था पूरी नहीं हो पाती है, तो शनिवार से इसका लाभ मिलने लगेगा. अतिरिक्त वार्ड शुरू हो जाने के बाद मरीजों को तत्काल बेड उपलब्ध कराकर इलाज शुरू करने का निर्देश जारी किया जायेगा.
रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ ने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा पड़ोसी राज्यों से भी मरीज रिम्स आते हैं. ऐसे में बेड कम होने पर मरीजों को बेड नहीं मिल पाता है. अतिरिक्त 20 बेड का वार्ड शुरू होने से मरीजों को बेड उपलब्ध कराने में सहूलियत होगी. हालांकि जिला अस्पताल और पीएचसी-सीएचसी में व्यवस्था बढ़ाने से रिम्स का लोड कम होगा.
वर्ष 2015 की पुलिस बहाली के सात अभ्यर्थियों में से छह को फिट और एक को अनफिट पाया गया है. रिम्स एपेक्स बोर्ड की जांच में इसकी पुष्टि हो गयी है. जांच रिपोर्ट तैयार कर रिम्स प्रबंधन ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) काे भेज दिया है. सूत्रों ने बताया कि एक अभ्यर्थी आंख की समस्या (कलर ब्लाइंडनेस) के कारण अनफिट हुआ है. ऐसे में अब एपेक्स बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर जेएसएससी आगे की कार्रवाई करेगा.