खुद की रेडियोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी को सुदृढ़ करने में जुटा रिम्स, डॉक्टरों की भी होगी नियुक्ति

रिम्स निजी जांच एजेंसियों को इसलिए हटाना चाहती है, क्योंकि इससे एमबीबीएस और पीजी के विद्यार्थियों के शिक्षण में परेशानी आ रही है. एनएमसी ने भी रिम्स के विद्यार्थियों को पर्याप्त सैंपल नहीं मिलने और पढ़ाई प्रभावित हाेने को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन को कई बार चेताया है

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2023 8:41 AM

रिम्स पांच साल तक निजी एजेंसियों से रेडियोलॉजी व पैथोलॉजी जांच कराने के बाद उनको हटाने की तैयारी में जुट गया है. निजी एजेंसी की जगह रिम्स अपनी रेडियोलॉजी, माइक्राेबायोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री और लैब मेडिसिन के विभाग को सुदृढ़ करेगा. यहां सीनियर और जूनियर डॉक्टरों की नियुक्ति की अनुमति शासी परिषद की बैठक में ले ली गयी है. शीघ्र ही इनकी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

सूत्रों ने बताया कि रिम्स निजी जांच एजेंसियों को इसलिए हटाना चाहती है, क्योंकि इससे एमबीबीएस और पीजी के विद्यार्थियों के शिक्षण में परेशानी आ रही है. एनएमसी ने भी रिम्स के विद्यार्थियों को पर्याप्त सैंपल नहीं मिलने और पढ़ाई प्रभावित हाेने को गंभीरता से लेते हुए प्रबंधन को कई बार चेताया है. ऐसे में मान्यता पर संकट आने की संभावना को देखते हुए रिम्स प्रबंधन निजी जांच एजेंसियों की जगह अपने लैब को सुदृढ़ कर रहा है. इसके बाद रिम्स में जांच की सुविधा 24 घंटे मिलेगी.

सीएम एकेडमिक भवन सहित मशीनों का करेंगे उदघाटन

रिम्स के एकेडमिक भवन सहित कई मशीनों का उदघाटन पांच अप्रैल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे. वह भवन के लोकार्पण के बाद दो कैथलैब मशीन, एक फोर डी इको मशीन और 128 स्लाइस के सीटी मशीन का उदघाटन करेंगे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर रिम्स प्रबंधन की बैठक सोमवार को हुई, जिसमें सभी विभागों की तैयारी का मूल्यांकन किया गया.

सड़क किनारे निजी एंबुलेंस लगानेवालों हटाया गया

रिम्स परिसर में सड़क किनारे निजी एंबुलेंस लगानेवाले चालकों को चेतावनी देकर हटाया गया. होमगार्ड और सैफ के जवानों ने सोमवार को निजी एंबुलेंस चालकों को हटाया. वहीं, चालकों को सख्त निर्देश दिया गया कि अगर दोबारा सड़क के किनारे वाहन देखा गया, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version