रांची के रिम्स में 2,500 की वजह से टालनी पड़ सकती है सर्जरी, जानें पूरा मामला
रिम्स के डॉक्टरों ने बताया कि एनेस्थिसिया मशीन में सर्जिकल ऑब्जर्वर होता है, जिसमें सोडा लाइम केमिकल डाला जाता है. बेहोशी के बाद मरीज के मुंह में पाइप डाल दी जाती
रिम्स प्रबंधन सर्जरी विभागों को एनेस्थिसिया मशीन में उपयोग हाेनेवाला सोडा लाइम केमिकल नहीं दे रहा है. इधर, सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने प्रबंधन को लिखा है कि यही स्थिति रही, तो सर्जरी टालनी पड़ सकती है. सूत्रों ने बताया कि सोडा लाइम केमिकल की कीमत मात्र 2500 रुपये है, लेकिन यह उपलब्ध नहीं कराया जाता है. बार-बार मांगना पड़ता है.
इधर, डॉक्टरों ने बताया कि एनेस्थिसिया मशीन में सर्जिकल ऑब्जर्वर होता है, जिसमें सोडा लाइम केमिकल डाला जाता है. बेहोशी के बाद मरीज के मुंह में पाइप डाल दी जाती है, जिसके माध्यम से कार्बन डाइऑक्साइड (सीओटू) मशीन में पहुंचता है. यहां सोडा लाइम केमिकल कार्बन डाइऑक्साइड को शुद्ध हवा में बदल देता है. यानी सर्जरी में इसी केमिकल की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है