रांची. रिम्स परिसर के धार्मिक स्थल अस्पताल प्रबंधन के अधिकार क्षेत्र में होंगे. वहीं, धार्मिक स्थलों की देखरेख के लिए पुजारी व अन्य की नियुक्ति भी रिम्स ही करेगा. यह निर्णय शुक्रवार को निदेशक डॉ राजकुमार की अध्यक्षता में हुई रिम्स संपदा विभाग की बैठक में लिया गया. बैठक में बताया गया धार्मिक स्थल के नाम पर लोग जगह का अतिक्रमण कर लेते हैं. बाद में उसे खाली कराना मुश्किल होता है. ऐसे में इस पर रिम्स का नियंत्रण जरूरी है.
इसके अलावा रिम्स निदेशक के बंगला से लेकर सुपर स्पेशियालिटी बिल्डिंग तक चहारदीवारी कराने पर भी फैसला लिया गया. इससे अनावश्यक अतिक्रमण की समस्या दूर होगी. इसके अलावा परिसर से अतिक्रमण हटाने का निर्णय भी लिया गया. इसके लिए पुलिस-प्रशासन से सहयोग लिया जायेगा. बैठक में अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अपर निदेशक प्रशासन सीमा सिंह और संपदा पदाधिकारी डॉ शिव प्रिये मौजूद थे.मल्टी स्टोरेज पार्किंग में मेडिकल व सर्जिकल स्टोर होंगे शिफ्ट
बैठक में मल्टी स्टोरेज पार्किंग में मेडिकल और सर्जिकल स्टोर को शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया. वहीं, बेसमेंट में खराब सामान को रखा जायेगा. बाद में उसकी नीलामी की जायेगी. वहीं, एक फ्लोर पर होमगार्ड के जवानों को रहने के लिए जगह दी जायेगी.स्पेस कमेटी का हुआ गठन
रिम्स में खाली स्थानों को व्यवस्थित करने के लिए स्पेस कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी के चयरमैन डॉ शिव प्रिये होंगे. वहीं, सदस्य के रूप में क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप भट्टाचार्या, सर्जरी विभाग के डॉ अजय कुमार और एक सदस्य नामित किये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है