अधीक्षक, डीन और अपर निदेशक के भरोसे चल रहा रिम्स

डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और शासी परिषद के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र के माध्यम से दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2024 5:21 AM

रांची : पिछले दो दिनों से रिम्स निदेशक विहीन है. फिलहाल अधीक्षक, डीन और अपर निदेशक (प्रशासन) के भरोसे इसका संचालन हो रहा है. यह स्थिति प्रभारी निदेशक डॉ राजीव कुमार गुप्ता के सेवानिवृत्त होने के बाद उत्पन्न हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक किसी सीनियर डॉक्टर को प्रभारी निदेशक बनाने से संबंधित आदेश जारी नहीं किया है. ऐसे में अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ अस्पताल संबंधी व्यवस्था संभाल रहे हैं. वहीं, पठन-पाठन कार्य डीन डॉ विद्यापति और प्रशासनिक कार्य अपर निदेशक (प्रशासन) सीमा सिंह देख रही हैं. ज्ञात हो कि डॉ राजीव कुमार गुप्ता ने 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग और शासी परिषद के अध्यक्ष सह स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को पत्र के माध्यम से दी थी. रिम्स नियमावली के अनुसार, निदेशक या प्रभारी निदेशक के नहीं होने की स्थिति में सरकार या विभाग की ओर से इसकी देखरेख की जाती है.

निदेशक के रूप में डॉ राजकुमार का किया गया है चयन

इधर, रिम्स के नवनियुक्त निदेशक डॉ राजकुमार ने उनका चयन रिम्स में होने की जानकारी देते हुए एसजीपीजीआइ लखनऊ और यूपी सरकार से अनुमति मांगी है. उम्मीद है कि डॉ राजकुमार को एक सप्ताह के भीतर अनुमति मिल जायेगी. इसके बाद वे रिम्स में योगदान देंगे. ज्ञात हो कि रिम्स के स्थायी निदेशक के रूप में एसजीपीजीआइ लखनऊ के डॉ राजकुमार का चयन किया गया है.

Also Read: रिम्स निदेशक डॉ राजकुमार मेहता बोले- अस्पताल आने वाला हर मरीज संतुष्ट होकर जाये

Next Article

Exit mobile version