चेतावनी के बाद भी समय से अस्पताल नहीं आ रहे रिम्स के सीनियर डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर से दिखाने पर मजबूर हैं मरीज

झारखंड के विभिन्न जिलों के मरीज सीनियर डॉक्टरों से परामर्श लेने रिम्स आते हैं. वह सुबह से ही ओपीडी पर्ची बनाकर कतार में खड़े हो जाते हैं, लेकिन समय से सीनियर डॉक्टर के नहीं आने पर मरीजों को जूनियर डॉक्टर से दिखाना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2023 6:05 AM

रांची: रिम्स के कई सीनियर डॉक्टर निदेशक की चेतावनी के बाद भी समय का पालन नहीं कर रहे हैं. कई डॉक्टर निर्धारित समय से 45 मिनट लेट अस्पताल पहुंच रहे हैं, जबकि मरीज सुबह से ही ओपीडी के सामने कतार में खड़े रहते हैं. शुक्रवार की सुबह 9:45 बजे प्रभात खबर की टीम ने जब रिम्स ओपीडी ब्लॉक का जायजा लिया, तो अधिकांश विभाग के ओपीडी में सीनियर डॉक्टर मौजूद नहीं थे. ओपीडी में मौजूद नर्सों ने बताया कि डॉक्टर साहब आ ही रहे होंगे. कुछ सीनियर डॉक्टर सुबह 9.55, तो कुछ 10.05 बजे पहुंचे. ज्ञात हो कि डॉक्टरों के ओपीडी में पहुंचने का समय सुबह नौ बजे निर्धारित है.

11 जुलाई को निदेशक ने ओपीडी का किया था निरीक्षण

आपको बता दें कि 11 जुलाई को निदेशक डॉ राजीव गुप्ता ने ओपीडी का निरीक्षण किया था. निरीक्षण में दौरान कई विभाग के ओपीडी में सीनियर डॉक्टर उपस्थित नहीं मिले थे. इसके बाद निदेशक ने सभी डॉक्टरों को ड्यूटी के समय का पालन करने का निर्देश दिया था. पालन नहीं करने पर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गयी थी. इसके बावजूद डॉक्टर समय से नहीं आ रहे हैं.

Also Read: नमन दिवस: मौत के बाद भी जिनकी आंखों ने दूसरों को दी नयी जिंदगी, SOTTO मरणोपरांत उन्हें करेगा सम्मानित

सुबह से ही कतार में खड़े रहते हैं मरीज

राज्य के विभिन्न जिलों के मरीज सीनियर डॉक्टरों से परामर्श लेने रिम्स आते हैं. वह सुबह से ही ओपीडी पर्ची बनाकर कतार में खड़े हो जाते हैं, लेकिन समय से सीनियर डॉक्टर के नहीं आने पर मरीजों को जूनियर डॉक्टर से दिखाना पड़ता है.

Also Read: विश्व युवा कौशल दिवस:सीएम हेमंत सोरेन ‘मुख्यमंत्री सारथी योजना’ का करेंगे शुभारंभ, मिलेगी मुफ्त स्किल ट्रेनिंग

Next Article

Exit mobile version