Ranchi news : रिम्स ने 20 करोड़ की एमआरआइ मशीन खरीदने का प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेजा
विभाग से अनुमति मिलते ही कंपनी को मशीन उपलब्ध कराने का कार्यादेश जारी किया जायेगा. रिम्स में एमआरआइ मशीन करीब दो साल से खराब है. इससे मरीजों को परेशानी होती है.
रांची. रिम्स ने एमआरआइ मशीन खरीदने से संबंधित प्रस्ताव स्वास्थ्य विभाग को भेज दिया है. थ्री टेस्ला की इमआरआइ मशीन की कीमत करीब 20 करोड़ रुपये है. इस अत्याधुनिक मशीन में जांच की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. विभाग से अनुमति मिलते ही कंपनी को मशीन उपलब्ध कराने का कार्यादेश जारी किया जायेगा. यहां बता दें कि शासी परिषद की बैठक में देश के बड़े संस्थानों द्वारा की गयी खरीदारी का अनुकरण कर मशीन मंगाने का निर्णय हुआ था.
कई बार निकाली गयी निविदा
गौरतलब है कि रिम्स में एमआरआइ मशीन करीब दो साल से खराब है. इस कारण मरीजों को निजी जांच घरों में जाकर जांच करानी पड़ती है. रेडियोलॉजी विभाग ने मशीन खरीदने के लिए कई बार निविदा निकाला, लेकिन हर बार सिंगल टेंडर होने की वजह से खरीद की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पायी. वहीं, रिम्स परिसर में स्थित हेल्थ मैप ने पैसा का भुगतान नहीं करने पर मुफ्त में एमआरआइ जांच बंद कर दी है.
शासी परिषद के अन्य फैसले पर भी काम शुरू
रिम्स शासी परिषद की 58वीं बैठक में लिये गये फैसले पर काम शुरू हो गया है. दवा के लिए भी निविदा निकाली गयी है. वहीं, सर्जिकल आइटम की निविदा प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है. उम्मीद है कि इस माह के अंत तक कई सेवाएं शुरू हो जायेंगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है