RIMS में दवाई दोस्त हुआ बंद, अब सस्ती और जेनरिक दवा लेने से वंचित होंगे मरीज
रिम्स प्रबंधन के आदेश के बाद परिसर में संचालित दवाई दोस्त बंद हो गया है. इसके बंद होने से रिम्स में इलाजरत मरीज और OPD में परामर्श लेने आये मरीजों को सस्ती और जेनरिक दवा लेने में अब परेशानी होगी.
Jharkhand news (रांची) : रांची के रिम्स परिसर में संचालित दवाई दोस्त अब बंद हो गयी है. दवाई दोस्त के बंद होने से रिम्स में इलाजरत व आसपास के मरीजों को सस्ती और जेनरिक दवा मिलने से वंचित हो गये हैं. रिम्स प्रबंधन ने 20 अगस्त, 2021 तक रिम्स परिसर से दुकान को हटा लेने का निर्देश दिया था. इसी के आलोक में दवाई दोस्त संचालक ने दुकान बंद करने का फैसला लिया.
दवाई दोस्त के बंद होने से ना सिर्फ रिम्स में इलाजरत मरीज के परेशान सस्ती दवा लेने से वंचित होंगे, बल्कि OPD में परामर्श लेने आनेवाले मरीजों की भी परेशानी बढ़ जायेगी. हालांकि, रिम्स प्रबंधन ने दवाई दोस्त के हटने तक मरीजों को सस्ती दवा मिले, इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की बात कही थी.
वहीं, रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने भी कहा था कि दवाई दुकान के हटने से पहले ही रिम्स परिसर में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू होगा, ताकि मरीजों को सस्ती और जेरनिक दवा मिलती रहे. लेकिन, अब भी मरीजों को पर्याप्त दवा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.
गौरतलब है कि रिम्स प्रबंधन ने एक महीना पहले ही दवाई दोस्त संचालक को परिसर से अपनी दुकान बंद करने को कहा था. शासी परिषद की बैठक में सहमति नहीं बनने का हवाला देते हुए यह निर्णय रिम्स प्रबंधन ने लिया था. इधर, दवाई दुकान संचालक का कहना है कि 6 साल में उन्होंने करीब 10 लाख मरीजों को सस्ती दवा मुहैया करायी है.
नये सिरे से निकला टेंडर
रिम्स में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को चलाने के लिए नये सिरे से टेंडर निकाला गया है. इसके लिए 5 एजेंसी ने रुचि दिखायी है. गुरुवार को टेंडर की पहली प्रक्रिया के तहत आवेदन की तिथि खत्म हो गयी है. रिम्स परिसर में अब तक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के लिए टेंडर फाइनल नहीं हुआ है. रिम्स के पीआरओ डॉ डीके सिन्हा के मुताबिक, आगामी 22 अगस्त तक टेंडर फाइनल हो जायेगा.
Posted By : Samir Ranjan.