रामपुर के पास रिंग रोड ढाई घंंटे तक जाम, पुलिस का बल प्रयोग

दो युवकों की मौत के बाद हुआ हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 8:56 PM

नामकुम. खरसीदाग ओपी क्षेत्र के डहुटोली के पास मंगलवार की देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत के बाद बुधवार को ग्रामीण आक्रोशित हो गये. इस दौरान दिन में ग्रामीणों ने एशियन पेंट्स के गोदाम का घेराव कर दिया. बाद में जब गोदाम प्रबंधन की ओर से ग्रामीणों को कोई आश्वासन नहीं मिला, तब ग्रामीण देर शाम करीब सात बजे दोनों युवकों के शव रखे दो एंबुलेंस के साथ तुपुदाना में रिंग रोड स्थित रामपुर के पास पहुंचे और दोनों ओर से सड़क को अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम के कारण वहां वाहनों की कतार लग गयी. इस बीच जाम की सूचना मिलने पर मजिस्ट्रेट सह नामकुम सीओ प्रभात भूषण सिंह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद, खरसीदाग ओपी प्रभारी चूड़ामन व अंचल निरीक्षक वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण मृतकों के परिजनों के लिए 20-20 लाख रुपये मुआवजा राशि की मांग पर अड़े थे. वहीं देर शाम खिजरी विधायक राजेश कच्छप वहां पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया. बाद में विधायक की पहल पर प्रबंधन ने दोनों परिजनों को सवा-सवा लाख रुपये देने का आश्वासन दिया. वहीं हीट एंड रन के तहत दो-दो लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया गया. सीओ की ओर से भी अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर पांच-पांच हजार देने का अश्वासन दिया गया. इसके बावजूद जब ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे, तब सीओ के आदेश पर बल का प्रयोग कर ग्रामीणों को सड़क से हटाया गया. ज्ञात हो कि मंगलवार की रात दस बजे रिंगरोड के डहुटोली के पास सड़क दुर्घटना में बाइक सवार सुजीत गंझू एवं संदीप गंझू की मौत हो गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version