रांची के होटल आकाशदीप में दंगाइयों ने की थी तोड़फोड़, पर साक्ष्य नहीं

घटना के एक वर्ष से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद एक भी आरोपी के खिलाफ अनुसंधानकर्ता को एक भी साक्ष्य नहीं मिला. अनुसंधानकर्ता ने सोमवार को रांची सीजेएम के यहां फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 30, 2023 9:36 AM

राजधानी के डेली मार्केट थाना क्षेत्र के मेन रोड स्थित होटल आकाशदीप में 10 जून 2022 को 1500 से 2000 की संख्या में उग्र दंगाइयों ने तोड़फोड़ की थी. साथ ही होटल के स्टाफ धीर रंजन सहाय, सुबंकर साहा, बलिराम सिंह व दिलीप कुमार पासवान के साथ मारपीट भी की थी. होटल संचालक प्रदीप टेकरीवाल ने इस संबंध में 11 जून 2022 को मामला दर्ज कराया था. जांच और डीएसपी के सुपरविजन में घटना को सत्य पाया गया था.

Also Read: झारखंड राज्य आवास बोर्ड के आवासीय प्लॉटों का व्यावसायिक इस्तेमाल करनेवालों का किया जायेगा आवंटन रद्द

हालांकि, घटना के एक वर्ष से ज्यादा गुजर जाने के बावजूद एक भी आरोपी के खिलाफ अनुसंधानकर्ता को एक भी साक्ष्य नहीं मिला. अनुसंधानकर्ता ने सोमवार को रांची सीजेएम के यहां फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इसमें कहा गया है कि अगर आरोपियों के खिलाफ भविष्य में कोई साक्ष्य मिलेगा, तो फिर से इस मामले की जांच के लिए केस को रिओपेन किया जायेगा. गौरतलब है कि भाजपा की तत्कालीन प्रवक्ता नुपूर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के बाद 10 जून 2022 को जुमा की नमाज के बाद मेन रोड में हंगामा, पत्थरबाजी, फायरिंग व आगजनी की घटना हुई थी.

Next Article

Exit mobile version