धनबाद से 10 सांसद बने, सिर्फ रीता वर्मा बन पायीं केंद्र में मंत्री
धनबाद से अब तक 10 लोग लोकसभा चुनाव में सांसद चुने गए, लेकिन डॉ रीता वर्मा को छोड़कर किसी को मंत्री बनने का मौका नहीं मिला.
धनबाद, संजीव झा : धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से अब तक 10 राजनीतिज्ञ सांसद बने हैं. 17 बार लोकसभा चुनाव हो चुका है. लेकिन, यहां से चार बार सांसद रहीं प्रोफेसर रीता वर्मा ही एक बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह बना पायीं. वह लगभग चार वर्षों तक विभिन्न मंत्रालयों में राज्य मंत्री रहीं. यहां से कई बड़े नामचीन चेहरे सांसद रह चुके हैं.
धनबाद सीट से पीसी बोस थे पहले सांसद
भारत की आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव से ही धनबाद लोकसभा क्षेत्र अस्तित्व में है. यहां से पीसी बोस पहली बार सांसद बने. दिग्गज मजदूर नेता माने जानेवाले पीसी बोस के बाद डीसी मल्लिक यहां के सांसद बने. इसके बाद कांग्रेस पार्टी के ही पीआर चक्रवर्ती सांसद बने. लेकिन, उन्हें भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पायी.
फिर रानी ललिता राजलक्ष्मी यहां से निर्दलीय सांसद बनीं. फिर इंटक के बड़े नेता रामनारायण शर्मा यहां से चुनाव जीत कर लोकसभा पहुंचे. लेकिन, इन्हें भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिल पाया.
Also Read : धनबाद से लोकसभा चुनाव में भाजपा को भारी मतों से जिताना है, बोले कर्मवीर सिंह
इसके बाद दिग्गज वाम नेता एके राय यहां से तीन बार सांसद बने. लगातार दो बार जीते. एक ब्रेक के बाद तीसरी बार लोकसभा पहुंचे. 1984 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेता तथा उस वक्त बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे शंकर दयाल सिंह यहां से सांसद बने. लेकिन, उन्हें भी केंद्र सरकार में जगह नहीं मिल पायी.
ददई दुबे और पीएन सिंह को भी नहीं मिली जगह
वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का विजय रथ रोकने वाले कांग्रेस के बड़े नेता चंद्रशेखर उर्फ ददई दुबे को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पायी. जबकि वे बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके थे.
Also Read : धनबाद से भाजपा से टिकट के कई दावेदारों कर रहे हैं जोर आजमाइश, दिल्ली में डाला डेरा
2009, 2014 तथा 2019 के चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाने वाले भाजपा नेता पशुपति नाथ सिंह को भी एक बार भी केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिल पायी. जबकि श्री सिंह तीन बार विधायक तथा झारखंड सरकार में बाबूलाल मरांडी एवं अर्जुन मुंडा सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. 2019 के चुनाव में पूरे पूर्वी भारत में सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकॉर्ड भी पीएन सिंह के नाम भी था. यहां के लोगों को उम्मीद थी कि श्री सिंह को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह जरूर मिलेगी.
चौथी जीत के बाद प्रो रीता वर्मा बनीं केंद्रीय राज्यमंत्री
1991, 1996, 1998 तथा 1999 में हुए लोकसभा चुनाव में लगातार जीत का परचम लहराने वाली प्रोफेसर रीता वर्मा को अटलबिहारी वाजपेयी सरकार में जगह मिली. 1999 के चुनाव में जीत का चौका लगाने के बाद श्रीमती वर्मा पहले खान एवं खनिज राज्य मंत्री बनीं.
एक वर्ष बाद उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री बनाया गया. फिर ग्रामीण विकास विभाग में राज्यमंत्री बनीं. फिर 2001 से 2003 तक मानव संसाधन विकास विभाग में राज्यमंत्री रहीं. श्रीमती वर्मा कुछ दिनों तक लोकसभा अध्यक्ष के पैनल मेंबर भी रहीं. वर्ष 1998 के चुनाव के बाद भाजपा संसदीय दल की सचेतक भी रहीं.