Athletic: झारखंड के रितेश आनंद बने वर्ल्ड एथलेटिक्स लेबल टू कोच
वर्ल्ड एथलेटिक्स एवं भारतीय एथलेटिक्स संघ नयी दिल्ली द्वारा चार से नौ नवंबर तक साइ एनआइएस पटियाला में वर्ल्ड एथलेटिक्स कोचेज एजुकेशन प्रोग्राम लेवल टू का आयोजन किया गया था.
रांची. वर्ल्ड एथलेटिक्स एवं भारतीय एथलेटिक्स संघ नयी दिल्ली द्वारा चार से नौ नवंबर तक साइ एनआइएस पटियाला में वर्ल्ड एथलेटिक्स कोचेज एजुकेशन प्रोग्राम लेवल टू का आयोजन किया गया था. इसमें झारखंड के अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट रितेश आनंद ने स्प्रिंट एवं हर्डल्स स्पर्धा कोर्स पूरा करते हुए वर्ल्ड लेवल थ्री के लिए अर्हता हासिल किया. इससे पूर्व झारखंड राज्य से चार प्रशिक्षक वर्ल्ड एथलेटिक्स लेवल थ्री के लिए अर्हता हासिल कर चुके हैं. जिसमें विनोद कुमार सिंह, योगेश प्रसाद यादव, आशु भाटिया व चंदन कुमार शामिल है. झारखंड एथलेटिक्स संघ प्लानिंग कमिटी के चेयरमैन डॉ मधुकांत पाठक, जेएए अध्यक्ष सीडी सिंह, सचिव एसके पांडेय सहित संघ के पदाधिकारियों ने रितेश आनंद को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है