Loading election data...

भीषण गर्मी के कारण नदी व तालाब भी सूखे

खलारी कोयलांचल में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से सभी का हाल-बेहाल है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:30 PM

प्रतिनिधि, खलारी खलारी कोयलांचल में इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी से सभी का हाल-बेहाल है. मानव, पशु व पक्षियों को काफी परेशानी हो रही हे. भीषण गर्मी के कारण नदी व तालाब सूख गये हैं. जिसके कारण सबसे ज्यादा परेशानी पशु पालकों को हो रही है. पानी की तलाश में मवेशी भटकते नजर आ रहे हैं. वहीं सुबह नौ बजेे से ही सूरज आग उगलने लग रहा है. रही-सही कसर गर्म हवा के थपेड़े पूरी कर दे रहे हैं. मौसम के जानकारों की मानें तो अभी लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. भीषण गर्मी की वजह से दोपहर में कोयलांचल के बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. इक्का-दुक्का लोग ही सड़क पर दिखाई देते हैं. मंगलवार को भी अधिकतम पारा 40 डिग्री रहा. सुबह होते ही सूरज की किरणें अंगारे बरसाने लगती हैं. बाहर निकलने पर तपिश से बदन झुलस रहा है. दोपहर में चिलचिलाती धूप लोगों के लिए मुसीबत बन गयी. ऐसे में लोग घर से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. जरूरी काम करने की विवशता में बाहर निकले लोग छाता लगाने के बाद भी कपड़े से चेहरा लपेटे नजर आते हैं. इसके बाद भी लोग पसीने से तरबतर होते रहे. आलम यह रहा कि सड़क पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी पड़ गयी है. राहगीर गर्म हवा के थपेड़ों से सूखते होंठ और गले को तर करने के लिए लोग थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पी रहे थे. सूरज ढलने पर तपिश तो कम पड़ रही है, लेकिन उमस से राहत नहीं मिल रही है. इंसान ही नहीं भीषण गर्मी से पशु-पक्षी भी बेहाल हैं. पशु-पक्षी दिन भर छावं तलाश कर दुबके रहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version