17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलारी में नदियां उफान पर, बिजली गुल

दामोदर, सपही व सोनाडुबी तीनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया

प्रतिनिधि, खलारी, लगातार बारिश से विगत कई वर्षों के बाद खलारी की नदियो में उफान आया. खलारी से होकर बहनेवाली दामोदर, सपही व सोनाडुबी तीनों नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. सरकारी आदेश पर शनिवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था. वहीं आम लोग भी बहुत जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकले. लगातार बारिश और तेज हवा के कारण क्षेत्र में कई पेड़ गिर गये. कई घरों के छत से घर के अंदर पानी टपकने लगा. भूतनगर के कई घरों में सोनाडुबी का पानी घुस आया था. नदी का जलस्तर कम होने पर लोग राहत की सांस लिये. तेज बारिश से जहां अच्छी व पक्की सड़कों से धूल साफ हो गया, वहीं जर्जर सड़कों के गड्ढों में पानी भरने से लोग भ्रमित होते रहे. इधर कोयलांचल की कई सड़कों पर कीचड़ होने से फिसलन हो गया. किसान धान रोपनी के लिए खेत तैयार करने में जुट गये. ट्रैक्टर से जुताई कर रोपनी के लिए खेत तैयार कर रहे हैं. बारिश थमते ही रूगड़ा चुनने निकलीं ग्रामीण महिलाएं : भारी बारिश से घने जंगलों की मिट्टी से निकलनेवाला रूगड़ा (मशरूम की प्रजाति) मिलने की उम्मीद बढ़ गयी है. इसी उम्मीद से ग्रामीण महिलाएं बारिश थमते ही जंगल की ओर निकल गयीं. बाजार में रूगड़ा ऊंचे दाम पर बिक जाता है. बारिश के कारण 36 घंटे से बिजली गुल : बारिश के कारण विगत 36 घंटे से खलारी में बिजली गुल है. मिली जानकारी के अनुसार पतरातू से बचरा बिजली सब स्टेशन आनेवाले 33 हजार ट्रांसमीशन लाइन में ही खराबी आ गयी है. बिजलीकर्मी शनिवार पूरा दिन मरम्मत कार्य में जुटे रहे, परंतु देर शाम तक बिजली नहीं बहाल हो सकी. उधर सीसीएल क्षेत्र में भी शुक्रवार रात 12 बजे से बिजली बाधित हो गयी थी, जिसे शनिवार दिन में बहाल कर लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel