रांची : कर्ज में डूबे राजद नेता कैलाश यादव के पुत्र प्रियांशु राज (25 वर्ष) ने अपने ही अपहरण की कहानी रच दी. धुर्वा के टंकी साइड निवासी राजद नेता कैलाश यादव ने इस संबंध में धुर्वा थाना में दो दिन पहले प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद धुर्वा पुलिस की टीम ने उसकी तलाश के लिए टीम का गठन किया. टीम ने मंगलवार को उसे खड़गपुर से बरामद कर लिया. प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद कैलाश यादव ने डीआइजी व एसएसपी को कह दिया कि यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी, तो बड़ा आंदोलन होगा. इधर, लौटने के बाद प्रियांशु राज ने पुलिस से कहा कि उसने काफी लोगों से कर्ज ले लिया था. लोग रोज तकादा करने पहुंचते थे. इस कारण उनसे छुटकारा पाने के लिए वह शहर छोड़ कर भाग गया था. उसने अपनी बाइक युवक विवेक को दी थी. इधर, कैलाश यादव ने एसएसपी को बताया कि उनके पुत्र ने उन्हें कर्ज में डूबे होने की जानकारी नहीं दी थी. इस कारण उन्होंने पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
दुकान का सामान सड़क पर रखा मिला, तो होगी कार्रवाई
राजधानी रांची को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस बुधवार से नगर निगम के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलायेगी. इस दौरान किसी भी दुकान का सामान सड़क पर रखा मिला या रोड पर दुकान का बोर्ड लगा मिला, तो संबंधित दुकानदार पर कार्रवाई की जायेगी. मेन रोड, चर्च रोड व अपर बाजार में विशेष रूप से दुकानदारों पर कार्रवाई की जायेगी. एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि राजधानी के चारों ट्रैफिक थाना के प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में अभियान चलाने का आदेश दिया गया है. एसएसपी ने कहा कि स्ट्रीट वेंडर रोड की व्हाइट लाइन से काफी पीछे अपनी दुकान लगायें, ताकि किसी भी स्थिति में रोड जाम नहीं हो. यदि स्ट्रीट वेंडर के कारण रोड जाम होता है, उनका सामान जब्त कर लिया जायेगा.