यशस्विनी सहाय के पक्ष में नुक्कड़ सभा व रोड शो करेंगे राजद नेता
राजद लोकसभा चुनाव अभियान समिति की 55 सदस्यीय टीम रांची लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में नुक्कड़ सभा, रोड शो व आमसभा करेगी.
रांची (प्रमुख संवाददाता). राजद लोकसभा चुनाव अभियान समिति की 55 सदस्यीय टीम रांची लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में इंडिया गठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के पक्ष में नुक्कड़ सभा, रोड शो व आमसभा करेगी. यह निर्णय रविवार को रांची लोकसभा चुनाव अभियान समिति की बैठक में लिया गया. रांची संसदीय क्षेत्र के संयोजक राजेश यादव ने कहा कि जल्द ही कार्यक्रम की तिथि तय कर प्रत्याशी को सूचित किया जायेगा. राजद चुनाव अभियान समिति के प्रदेश संयोजक गौतम सागर राणा ने कहा कि टीम के सदस्य पलामू में चुनाव प्रचार कर लौटे हैं. अब गठबंधन के सभी प्रत्याशियों को उनके लोकसभा क्षेत्र में सहयोग करने का काम करेंगे. हटिया विधानसभा में कैलाश यादव व नंदन यादव व रांची विधानसभा के चुटिया में मनोज पांडेय व आबिद अली के नेतृत्व में रोड शो व नुक्कड़ सभा होंगे. बैठक में कैलाश यादव, आबिद अली, मनोज पांडेय, सदाकत अंसारी, मदन यादव, राम कुमार यादव, संजय टाइगर, सुधीर गोप, मोहर सिंह यादव, अर्जुन यादव, चंद्रशेखर भगत, साजिद आलम, जसीम अख्तर, चंद्रिका यादव और शौकत अंसारी समेत कई नेता मौजूद थे.
झारखंड में 15 को तेजस्वी की चार चुनावी सभा
रांची. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 15 मई को झारखंड में चार चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. साथ ही इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे. श्री यादव दिन के 12.40 बजे चतरा लोकसभा के हाइस्कूल हंटरगंज, 1.35 बजे ब्लॉक मैदान बरही हजारीबाग, 2.30 बजे पेसराताड़ मैदान बेंगाबाद गिरिडीह और 3.25 बजे कोडरमा लोकसभा के माधवताड़ पावर हाउस ग्राउंड पंडीहाडीह जयनगर कोडरमा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है