18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री मिथिलेश के खिलाफ राजद ने खोला मोर्चा, गढ़वा से प्रत्याशी देने का एलान

राजद का कहना है कि मंत्री श्री ठाकुर गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. राजद को ही कमजोर बनाने में जुटे हैं.

राजद की बैठक में मंत्री पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का लगाया गया आरोप वक्ताओं ने कहा, राजद कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देकर झामुमो का सदस्य बनाया जा रहा है गढ़वा. राजद ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजद का कहना है कि मंत्री श्री ठाकुर गठबंधन धर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. राजद को ही कमजोर बनाने में जुटे हैं. गढ़वा के अशोक विहार स्थित राष्ट्रीय जनता दल के जिला कार्यालय में सोमवार को बैठक हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने एक विशेष समिति का गठन किया, जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष गिरधारी गोप को संयोजक और आबिद अली को सदस्य बनाया गया. समिति में जिला प्रभारी पदेन सदस्य होंगे. बैठक की अध्यक्षता गढ़वा जिला अध्यक्ष सूरज सिंह ने की. बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिले में संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करना था. विशेष समिति के सदस्यों ने आगामी विधानसभा चुनावों में गढ़वा विधानसभा सीट ही नहीं, बल्कि पलामू प्रमंडल की सभी सीटों पर राजद के चुनाव लड़ने पर सहमति जतायी. वक्ताओं ने कहा कि गठबंधन के बावजूद सहयोगी दल के स्थानीय विधायक व मंत्री मिथिलेश ठाकुर लगातार गठबंधन धर्म का अनादर कर रहे हैं. राजद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रलोभन देकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्य बना रहे हैं. इसका राजद घोर विरोध करता है. आगामी विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं करने का प्रस्ताव विशेष समिति के समक्ष पारित किया गया. नेताओं ने कहा कि इस बार गढ़वा विधानसभा चुनाव में राजद अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगा. राजद नेताओं ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी आगामी चुनावों में पूरी मेहनत और एकजुटता के साथ काम करेंगे. ताकि सफलता मिल सके. बैठक के अंत में सभी ने एकमत होकर कहा कि आने वाले चुनावों में राजद के प्रत्याशियों को विजय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. बैठक में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जमरूद्दीन अंसारी, रामनाथ, श्यामदास सिंह यादव सहित कई नेता शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें