22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बेटी को हॉस्टल छोड़ने जा रहे ASI की तेज रफ्तार कंटेनर के रौंदने से मौके पर मौत, बेटी घायल

रांची-जमशेदपुर एनएच-33 पर सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे हैं. सड़क हादसे में एएसआई की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया एवं बेटी को अस्पताल भिजवाया.

नामकुम: बेटी को हॉस्टल छोड़ने जा रहे बाइक सवार ASI राधा गोविंद उरांव (बुंडू भोकवाडीह निवासी) को तेज रफ्तार कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि 15 वर्षीया पुत्री को चोट आई है. मृतक राधा गोविंद झारखंड पुलिस में एएसआई थे एवं वर्तमान में हजारीबाग में पीसीआर में पदस्थापित थे. ये घटना रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर आर्या स्टील के समीप रांची-जमशेदपुर एन‌‌‌एच-33 की है. पुलिस ने कंटेनर व बाइक जब्त कर ली है. आपको बता दें कि मृतक बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष के चचेरे भाई थे.

रांची में तेज रफ्तार वाहन ने ले ली जान

रांची-जमशेदपुर एनएच-33 पर सड़क हादसे थम नहीं रहे हैं. तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर लोग दम तोड़ रहे हैं. सड़क हादसे में एएसआई की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया एवं बेटी को अस्पताल भिजवाया. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में बेटी को हॉस्टल छोड़ने जा रहे बाइक सवार ASI राधा गोविंद उरांव को तेज रफ्तार कंटेनर ने अपनी चपेट में ले लिया. इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी.

कंटेनर व बाइक जब्त

जानकारी के अनुसार एएसआई राधा गोविंद छुट्टी में अपने घर बुंडू आए हुए थे. आज सोमवार की सुबह बेटी को हॉस्टल छोड़ने बाइक (जेएच 02ऐजे 4290) से रांची आ रहे थे. रामपुर आर्या स्टील के समीप ब्रेकर की वजह से बाइक की गति धीमी की, उसी दौरान पीछे से आ रहे कंटेनर (यूपी 21सीएन 4850) ने टक्कर मार दिया. इससे मौके पर ही राधा गोविंद की मौत हो गयी. इस हादसे में बेटी सड़क किनारे गिर गयी. इससे उसे चोट आयी है. इस मामले में मृतक के भाई रोहित उरांव ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने कंटेनर एवं बाइक को जब्त कर लिया है. मृतक बुंडू नगर पंचायत अध्यक्ष के चचेरे भाई थे.

Also Read: जयपाल सिंह मुंडा की जयंती : कितना बदला टकरा गांव ? अब तक नहीं बन सका म्यूजियम, DC ने दिया ये आश्वासन

रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें