Jharkhand Road Accident: तुपुदाना में डुगरी मोड़ के पास शनिवार दोपहर 3ः30 बजे भोली बस (जेएच 01 एए 3718) और ट्रक (ओडी 02 एवी 8382) की आमने-सामने टक्कर हो गयी. बस रांची से तपकरा जा रही थी, जबकि ट्रक नगड़ी से सब्जी लेकर आ रहा था. टक्कर लगने के बाद बस घटनास्थल पर ही पलट गयी. इस हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौत गयी, जबकि करीब 40 यात्री घायल हो गये. एक मृतक की पहचान खूंटी निवासी रिटायर्ड फौजी कोमल भुइयां के रूप में हुई है. उनकी पत्नी सरकारी शिक्षिका मरियम भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गयी हैं. दूसरे मृतक की पहचान मारंगहादा निवासी जीतुआ पहान के रूप में की गयी है.
घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गये. साथ ही तुपुदाना पुलिस और हटिया डीएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे. लोगों ने घायलों को बस से निकाला. जिन्हें हल्की-फुल्की चोट आयी थी, उनका इलाज सिंह मोड़ स्थित समर नर्सिंग होम में कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. घटना की सूचना पर मृतक व घायलों के परिजन उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद स्थानीय लाेग काफी आक्रोशित थे. लोग वाहन को आग के हवाले करने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांंत कराया. लोगों के अनुसार, घटना बस चालक की लापरवाही से हुई है.
Also Read: Jharkhand Foundation Day: देश भर में मनायी जायेगी धरती आबा बिरसा मुंडा की जयंती, क्या-क्या होगा आयोजन
बस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले खूंटी के कोमल भुइयां सेना से सेवानिवृत्त थे. रिम्स इमरजेंसी में बुरी तरह से घायल उनकी पत्नी मरियम कोमल भुइयां फूट-फूट कर रो रही थीं. कहा : सोचा नहीं था कि उनका आखिरी सफर साबित होगा. आर्मी कैंटीन से सामान लेना था और लाइव सर्टिफिकेट लेने के लिए रांची आये थे. हम सभी पीछे की सीट पर बैठे थे. डुंगरी मोड़ के पास बस अचानक तेज झटके के साथ पलट गयी. मुझे और पति को काफी चोट लगी, बहुत दर्द हो रहा था. काफी खून भी बह रहा था. बस में चारों तरफ रोने और चीखने की आवाजें आ रही थीं.
गंभीर रूप से घायल 10 लोगों को रिम्स के ट्रॉमा सेंटर स्थित इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. इनमें सीमा उरांव (22), प्रीति उरांव (17) जोहन पूर्ति (55), पौलुस पूर्ति (62), सीता देवी (50), बिरसी (60), किरण केरकेट्टा (45), जेम्स सुशील केरकेट्टा और प्रभा भेंगरा के अलावा एक अज्ञात शामिल है.
कांके निवासी भरत कुमार गुप्ता (42 वर्ष), डोरंडा निवासी अख्तर अंसारी (48 वर्ष), खूंटी निवासी दुलारी देवी (35 वर्ष), निपा कुमारी (28 वर्ष), दृष्टि होरो (28 वर्ष), तुंजू निवासी कृष्णा महतो (26 वर्ष), अंजली मांझी (26 वर्ष), बिरसी (45 वर्ष), उस्मानी खातून (55 वर्ष) व सजदा (35 वर्ष).