Jharkhand News : रांची के बुंडू में सड़क हादसे में मृत 3 छात्राओं के आश्रितों को मिलेगा 1-1 लाख मुआवजा

Jharkhand News : रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग-33 बुंडू सूर्य मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में मृत स्कूली छात्राओं के आश्रितों को मुआवजा दिया जायेगा. रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने तीन छात्राओं के आश्रितों को विशिष्ट स्थानीय आपदा सड़क दुर्घटना के तहत क्षतिपूर्ति मुआवजा अनुदान की स्वीकृति दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2022 8:45 PM

Jharkhand News : रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग-33 बुंडू सूर्य मंदिर के पास पिछले 9 अगस्त 2022 को सड़क दुर्घटना में मृत स्कूली छात्राओं के आश्रितों को रांची जिला प्रशासन की ओर से मुआवजा दिया जायेगा. रांची डीसी ने राशि अनुदान की स्वीकृति दी है. रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने तीन छात्राओं के आश्रितों को विशिष्ट स्थानीय आपदा सड़क दुर्घटना के तहत क्षतिपूर्ति मुआवजा अनुदान की स्वीकृति दी है. मृतकों के आश्रितों को 1-1 लाख की मुआवजा राशि दी जायेगी. आपको बता दें कि तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों स्कूली छात्राओं को रौंद दिया था. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी थी. एक छात्रा गंभीर रूप से घायल थी, जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है.

मृतकों के आश्रितों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा

पिछले दिनों सड़क हादसे में रांची जिले के बुंडू प्रखंड में सूर्य मंदिर के पास तीन छात्राओं की मौत हो गयी थी. एक छात्रा घायल है. रांची जिला प्रशासन की ओर से मृतकों के आश्रितों को 1-1 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा. आश्रित गोविंद उरांव (पुत्री- स्व. रीमा कुमारी), साधु उरांव (पुत्री- स्व. ज्योति कुमारी) एवं शंभू उरांव (पुत्री- स्व. ज्योत्सना कुमारी) को मुआवजा राशि दी जायेगी. सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल प्रिया कुमारी (14 वर्ष) का इलाज रिम्स (रांची) में चल रहा है.

Also Read: Jharkhand News : रांची के बुंडू में सड़क हादसा, तीन छात्राओं की मौत, एक छात्रा की हालत नाजुक

मौके पर ही तीनों छात्राओं की हुई थी मौत

रांची-टाटा राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र के सूर्य मंदिर के निकट सड़क हादसे में 3 स्कूली छात्राओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. इसमें एक गंभीर रूप से घायल छात्रा को इलाज के लिए ग्रामीणों और पुलिस के सहयोग से अस्पताल ले जाया गया था. मृत छात्राएं भास्कर सरस्वती शिशु मंदिर सूर्य मंदिर परिसर बुंडू में पढ़ाई करती थीं. इस हादसे के बाद लोगों में आक्रोश था. लोगों ने एनएच को कई घंटों तक जाम रखा था.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख बोले, गढ़वा में सुखाड़ की स्थिति भयावह, ये है तैयारी

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version