Loading election data...

झारखंड: सड़क हादसे में महिला मजदूर की मौत, मुआवजे को लेकर सड़क जाम, मजदूरी कर घर-परिवार चलाती थी मृतका

रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसांईडीह गांव के निकट सुबह लगभग 6 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला विमला देवी (32 वर्ष) की मौत हो गयी. सड़क हादसे से महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक शव के साथ रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 को जाम रखा.

By Guru Swarup Mishra | August 28, 2023 7:11 PM
an image

बुंडू(रांची), आनंद राम महतो: बीमार पति व दो बच्चों का मजदूरी कर पालन-पोषण करने वाली विमला देवी की सड़क हादसे में मौत हो गयी. रांची के बुंडू में सोमवार को हुए सड़क हादसे में उसकी मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटना में घायल विमला को समय पर एंबुलेंस मिल जाती, तो उसकी जान बच सकती थी. मजबूरन स्‍थानीय लोगों ने वाहन की बुकिंग कर रिम्स भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर पांच लाख रुपये मुआवजा की मांग की. आश्वासन के बाद लोगों ने जाम हटाया.

सड़क हादसे में महिला की मौत

रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 पर बुंडू थाना क्षेत्र अंतर्गत गोसांईडीह गांव के निकट सुबह लगभग 6 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला विमला देवी (32 वर्ष) की मौत हो गयी. सड़क हादसे से महिला की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक शव के साथ रांची-टाटा राष्ट्रीय मार्ग-33 को जाम रखा.

Also Read: सीयूजे: एंट्रेंस टेस्ट से पीएचडी प्रोग्राम्स में होगा एडमिशन, इस तारीख तक कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई

मजदूरी कर बीमार पति व बच्चों को पालती थी

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गोसांईडीह ग्राम निवासी विमला देवी मजदूरी का काम कर अपने बीमार पति एवं दो बच्चों का पालन पोषण करती थी. सोमवार सुबह लगभग छह बजे वह किसी काम से रोड किनारे गयी थी कि अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद वाहन फ़रार हो गया, लेकिन विमाला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि 108 एंबुलेंस को तुरंत सूचना दी गयी, लेकिन देर तक एंबुलेंस के नहीं पहुंचने से ग्रामीणों ने चंदा कर प्राइवेट कार से घायल विमला देवी को रिम्स (रांची) भेजा, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

Also Read: रोजगार मेला: झारखंड में 790 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने युवाओं से कही ये बात

5 लाख मुआवज़े की कर रहे थे मांग

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एंबुलेंस सेवा की लापरवाही से विमला देवी की मौत हो गयी. समय पर एंबुलेंस पहुंच जाती तो उसे बचाया जा सकता था. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ सुबह लगभग 8:30 बजे से रांची-टाटा रोड को जाम कर दिया. ग्रामीण 5 लाख मुआवज़े की मांग कर रहे थे. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजीव कुमार के अश्वासन पर लगभग 9:45 बजे जाम हटा लिया गया. थाना प्रभारी संजीव ने बताया कि सरकारी प्रावधानों के तहत मृतक के परिजनों को मुआवज़ा एवं पारिवारिक लाभ दिया जाएगा. थाना प्रभारी ने जाम स्थल पर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता भी की.


Also Read: डुमरी उपचुनाव: सीएम हेमंत सोरेन पर आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने साधा निशाना, यशोदा देवी को विजयी बनाने की अपील

Exit mobile version