Road Accident Death In Ranchi: तमाड़ (रांची), शुभम हल्दार-रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गए. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है. एक युवक की हालत गंभीर है. हादसे के बाद आवागमन कुछ देर के लिए बाधित हुआ था. एक घंटे के बाद प्रशासन की पहल पर हाईवे पर आवागमन सामान्य हुआ. तमाड़ के थाना प्रभारी रौशन कुमार झा ने बताया कि परिजनों को सड़क हादसे की जानकारी दे दी गयी है.
रांची-टाटा-राजमार्ग पर सड़क हादसा
रांची-टाटा-राजमार्ग पर कांची नदी के समीप रविवार को एक ट्रक की चपेट में दो बाइक आ गयी. इससे एक बाइक पर सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरी बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए. इनमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय प्रशासन की मदद से घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया.
दो बाइक से जा रहे थे पिकनिक मनाने
बाइक सवार दोस्तों का ग्रुप जमशेदपुर से रांची के जोन्हा फॉल के लिए निकला था. वे पिकनिक मनाने जा रहे थे. इसी बीच तमाड़ थाना क्षेत्र की कांची नदी के समीप डायवर्सन में एक ट्रक ने दोनों मोटरसाइकिल सवारों को पीछे से टक्कर मार दी. इससे ये हादसा हुआ है. घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित रहा. प्रशासन की मदद से एक घंटे के बाद हाईवे पर आवागमन सामान्य हुआ.
जमशेदपुर के थे तीनों मृतक
मृतकों की पहचान जमशेदपुर के भुइयांडीह निवासी सुमित मिश्रा (20 वर्ष), पुलकित सिंह(18 वर्ष) और निखिल कुमार (18 वर्ष) के रूप में की गयी है. घायलों में प्रिंस कुमार और शुभम कुमार शामिल हैं. इन्हें तमाड़ सीएचसी में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया.
परिजनों को दे दी गयी है हादसे की सूचना
तमाड़ के थाना प्रभारी रौशन कुमार झा ने बताया कि पांच दोस्त बाइक से जमशेदपुर से जोन्हा फॉल के लिए निकले थे. इसी बीच सड़क हादसे के शिकार हो गए. परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है. वे तमाड़ के लिए निकल चुके हैं. परिजनों के आने के बाद ही इनकी विस्तृत जानकारी मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें: Ranchi News : शहरों से अधिक ग्रामीण इलाकों में हो रहे हादसे