Jharkhand News: रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र के रांची-जमशेदपुर एनएच 33 के जामचुआं में तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया. इससे बाइक सवार राजेश महतो (30 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. राजेश नामकुम के लाली गांव का रहने वाला था. राजेश को रौंदने के बाद भाग रहे बस चालक को बस सहित दशम फॉल थाना के सहयोग से पकड़ लिया गया. घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है. पुलिस को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही बस को जब्त कर लिया है.
भतीजी को घर लाने के लिए मृतक गया था स्कूल
जानकारी के अनुसार मृतक की भतीजी जामचुआं स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 9वीं कक्षा में पढ़ती है. स्कूल में 23 दिसंबर से 2 जनवरी तक क्रिसमस की छुट्टी होने वाली थी. आज गुरुवार की सुबह मृतक राजेश भतीजी को घर लाने के लिए स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान स्कूल के समीप बस ने उसे रौंद दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इतना ही नहीं, राजेश को कुचलने वाली बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है.
बस को पुलिस ने किया जब्त
बताया जा रहा है कि भतीजी के स्कूल के समीप जैसे ही राजेश सड़क पार कर रहा था. इसी क्रम में रांची से जमशेदपुर की ओर जा रही जय पवनपुत्र बस (जेएच05बीजेड़ 4449) ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है एवं दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है.
Also Read: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में दो ट्रेलरों में जोरदार भिड़ंत, आग लगने से जिंदा जल गए दोनों ड्राइवर
रिपोर्ट : राजेश वर्मा, नामकुम, रांची