Loading election data...

रांची के BIT क्षेत्र में सड़क दुर्घटना, गुस्साये लोगों ने घंटों किया सड़क जाम

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : रांची के BIT स्थित नेवरी निवासी अनिल मुंडा अपने घर से पैदल रिंग रोड पार कर अपने झोपड़ीनुमा होटल जा रहा था. इसी क्रम में तेज गति से आ रहा चारपहिया वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2021 7:25 PM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची न्यूज : राजधानी रांची के BIT थाना क्षेत्र स्थित नेवरी चौक के पास सड़क दुर्घटना में नेवरी निवासी अनिल मुंडा उर्फ अनिल मिंज (38 वर्ष)की मौत हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी मंदीप उरांव अन्य पुलिस पदाधिकारी को घटनास्थल पर भेजा, लेकिन मुआवजे की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे. काफी मनाने और आश्वासन के बाद करीब शाम 6 बजे सड़क जाम हटाया गया.

रांची के BIT स्थित नेवरी निवासी अनिल मुंडा अपने घर से पैदल रिंग रोड पार कर अपने झोपड़ीनुमा होटल जा रहा था. इसी क्रम में तेज गति से आ रहा चारपहिया वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया. जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इससे गुस्साये ग्रामीणों ने घंटों सड़क जाम कर दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक अनिल के 5 भाई और 3 बहन है. परिवार के भरण- पोषण के लिए मृतक अनिल होटल चलाता था. इस दौरान सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Update : झारखंड में लॉकडाउन का 1 साल, रांची जिले से मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव तो ये जिला रहा सबसे कम प्रभावित
प्रधान ने ग्रामीणों को समझाया

नेवरी प्रधान (मुखिया) शांति कुमारी मुंडा, चुटु मुखिया सोमनाथ पाहन, पंचायत सेवक सालिक राम लोहरा और पुलिस के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया. कांके बीडीओ शीलवंत भट्ट ने पारिवारिक लाभ योजना के तहत 2000 रुपये पंचायत सेवक से अंतिम संस्कार के लिए भिजवाया गया. वहीं, बाकी 18 हजार रुपये कागजी कार्रवाई के बाद दिये जाने की बात कही गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version