25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बगोदर और तमाड़ में सड़क हादसों में धनबाद और जमशेदपुर के 3 लोगों की मौत, 5 घायल

Road Accident in Jharkhand: गिरिडीह, तमाड़ में सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गयी. 5 घायल हुए हैं. दोनों घटना में खड़े वाहन में दूसरे वाहन ने टक्कर मारी.

Road Accident in Jharkhand | गिरिडीह/तमाड़ (रांची), राकेश सिन्हा/शुभम हलदार : झारखंड में सोमवार को सरस्वती पूजा के दिन सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी. 5 लोग घायल हुए हैं. एक दुर्घटना गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में जीटी रोड औरा के पास हुई, तो दूसरी घटना रांची-टाटा एनएच पर तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव के पास. बगोदर में हुई दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है और 4 लोग घायल हुए हैं. वहीं, तमाड़ में हुई दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है और एक व्यक्ति घायल हुआ है.

जीटी रोड पर मारुति वैन और कार में टक्कर, 1 की मौत, 4 घायल

बगोदर थाना क्षेत्र जीटी रोड औरा के पास 2 वाहनों में सुबह-सुबह टक्कर हो गयी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी और 4 लोग घायल हो गए. मृतक धनबाद के डिगवाडीह का रहने वाला है. उसकी पहचान नहीं हो पायी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जीटी रोड औरा के पास सड़क किनारे एक मारुति ओमनी कार खड़ी थी. उस कार में सवार कुछ लोग शौच के लिए बाहर गये थे. तभी डुमरी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने ओमनी में जोरदार टक्कर मार दी.

Giridih Road Accident Today 3 February 2025
गिरिडीह में दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त मारुति ओमनी कार. फोटो : प्रभात खबर

घायलों को पुलिस ने बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया

ओमनी में बैठे कई लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. 108 एंबुलेंस को इसकी सूचना दी गयी. बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया. दुर्घटनाग्रस्त मारुति कार को पुलिस बगोदर थाने ले आयी है. घायलों में महिला भी है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची-टाटा रोड पर तमाड़ में हुई दुर्घटना

रांची-टाटा राजमार्ग पर तमाड़ थाना क्षेत्र के रड़गांव के समीप बीच सड़क पर खड़े ट्रेलर (आरजे02 जीबी 6102) में पीछे से आ रही एक कार (जेएच05 एयू 9531) ने ठोकर मार दी. सड़क हादसे में एक युवक और एक युवती की मौत हो गई. एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी.

कार ने खड़े ट्रेलर को पीछे से मारी टक्कर, 2 की मौत, 1 घायल

पुलिस के अनुसार, कार में सवार सभी लोग जमशेदपुर के रहने वाले थे. वे सभी रविवार को जमशेदपुर से रांची शादी समारोह में शामिल होने आये थे. रविवार को वापस रांची से जमशेदपुर आने के क्रम में कार ने सड़क पर खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.

रांची की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

दुर्घटना का दृश्य देख सदमे में चली गयी जाह्नवी की जान

कार में सवार ऋतु राज (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. रोहिणी सिंह (23)गंभीर रूप से घायल हो गयी. कार में सवार जाह्नवी कुमारी (18) ने दुर्घटना के बाद जो दृश्य देखा, उसके सदमे में उसकी मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल रोहिणी सिंह को रिम्स रेफर कर दिया गया. मृतक ऋतु राज और जाह्नवी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

इसे भी पढ़ें

टाइगर इज बैक : दलमा और आसपास के जंगलों में फिर से हो सकता है बाघों का साम्राज्य

Video: सारा अली खान ने बसंत पंचमी से पहले की देवघर के बाबा मंदिर में पूजा

3 फरवरी को यहां मिल रहा सबसे सस्ता सिलेंडर, देखें आपके यहां क्या है रेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें