रांची में ट्रेलर की चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
रांची के तुपुदाना के दममाइल चौक में अहले सुबह ट्रेलर ने एक युवक को अपने चपेट में ले लिया. हादसे के बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
रांची (नामकुम), राजेश वर्मा : रांची जिले के तुपुदाना खरसीदाग ओपी क्षेत्र अंतर्गत दशमाइल चौक के समीप ट्रेलर ने युवक को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे युवक ट्रेलर के नीचे फंस गया. जिससे उसकी मौत हो गई. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रांची खूंटी मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. यह घटना अहले सुबह की बताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि मृतक की पहचान जमील अंसारी के रूप में हुई है, वह सिलादोन का रहने वाला था और ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था. शव फंसा होने की वजह से मौका मिलते ही ट्रेलर छोड़कर फरार हो गया. घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने रांची खूंटी मुख्य सड़क को जाम कर दिया है. इसकी सूचना मिलते ही खरसीदाग ओपी प्रभारी सुकदेव कुमार साहा, तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्ञानशंकर जयसवाल मौके पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानें.
ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर अड़े हुए थे. पुलिस ने क्रेन की सहायता से शव को ट्रेलर के नीचे से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद लगभग चार घंटे बाद जाम खुला. जिसके बाद आवागमन सामान्य कराया गया. इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Also Read: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! खड़गपुर -हावड़ा रेलखंड में चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ का बदला समय