सिवान से रांची जा रही बस को रामगढ़ के चुटूपालु घाटी में कंटेनर ने मारी टक्कर, दर्जनों यात्री घायल

रामगढ़ के चुटूपाल घाटी में बस और ट्रेलर के बीच जोरदार टक्कर हो गयी है जिसमें 10 लोग घायल हो गये हैं. घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. ट्रेलर की गति बहुत तेज होने कारण ये हादसा हुआ

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2022 3:10 PM

Jharkhand news: रांची-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटूपालु घाटी में सोमवार की सुबह करीब 4 बजे सिवान से रांची जा रही यात्री बस को एक कंटेनर ने सामने से जोरदार टक्कर मारी, जिससे जिससे यात्रियों से भरी बस पलट गई. इस दौरान बस खाई में गिरने से बाल-बाल बची. इस हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्रियों को गंभीर चोटें आयी है.

क्या है मामला

इस संबंध में रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि श्री ट्रेवल्स बस (BR 29PA 5192) सीवान से रांची जा रही थी. घाटी में यह बस जब चढ़ाई चढ़ रही थी. उसी दौरान रांची की ओर से आ रहे कंटेनर ट्रक (HR 61D 9210) का गंड़के मोड़ के पास ब्रेक फेल हो गया. ब्रेक फेल होने की वजह से कंटेनर ट्रक की स्पीड काफी अधिक बढ़ गई और वह अनियंत्रित हो गया और कंटेनर ट्रक डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरे लेन में घुस गई और बस को टक्कर मार दी.

खाई में गिरने से बची बस

हादसे में बस पलट गई और सड़क से नीचे किनारे जाकर रुकी. अगर बस थोड़ी आगे और गई होती, तो नीचे खाई में गिर जाती और कई लोगों की जान भी जा सकती थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल लोगों को तत्काल एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि लगभग एक दर्जन से अधिक लोगों को जिन्हें हल्की चोटें आई थी उन्हें दूसरी बस में बिठाकर रांची के लिए रवाना कर दिया. पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे किया. साथ ही कंटेनर ट्रक को भी दूसरे स्थान पर ले जाया गया.

Also Read: ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
इनलोगों को रेफर किया गया रिम्स

सदर अस्पताल में गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया है. इनमें परशुराम सिंह (43 वर्ष) रांची, राजेश पांडेय (36 वर्ष) बिहारशरीफ, शरद प्रकाश (41वर्ष) सिवान, मोनू कुमार (14 वर्ष) यूपी, कमलेश कुमार गिरी (35 वर्ष) भागलपुर, प्रमोद कुमार (48 वर्ष) नालंदा, मालती देवी पति रामजी सिंह (48 वर्ष) रांची और जितेंद्र सिंह (41 वर्ष) पटना शामिल हैं.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version