29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: रांची के सिकिदिरी इलाके में सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में पांच लोग घायल, एक की हालत गंभीर

सड़क हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. स्थानीय समाजसेवी व ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया, भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार प्रसाद, सोनू सहित अन्य लोगों ने घायलों को इलाज के लिए गाड़ी की तत्काल व्यवस्था कर रिम्स भेजा. एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

सिकिदिरी (रांची), अनिल: रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र के हुंडरू फॉल के समीप दो वाहनों में टक्कर हो गयी. इसके बाद अनियंत्रित होकर गाड़ी पलट गयी. इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए. स्थानीय लोग सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा. घायलों में शीतल कुमारी (15 वर्ष), सुकरी देवी (30 वर्ष), लखीमनी देवी(42 वर्ष), दुही देवी (40 वर्ष) एवं नेपाल बेदिया (40 वर्ष) शामिल हैं. इनमें शीतल कुमारी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सिकिदिरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.

हुंडरू फॉल के समीप सड़क हादसे में पांच लोग घायल

रांची जिले के सिकिदिरी थाना क्षेत्र में सिकिदिरी-हुंडरू फॉल सड़क के हुंडरू फॉल के समीप बोलेरो (जेएच 01ईटी 2634) और कमांडर जीप (जेएच 01ई 4508) में टक्कर हो गयी. इसमें कंमाडर जीप में सवार पांच लोग घायल हो गए. घटना गुरुवार की सुबह दस बजे की है.

Also Read: बैंक वाली दीदी: झारखंड में घर बैठे बैंकिंग सेवाएं दे रहीं बीसी सखियां, बैंकों का चक्कर लगाने से मिली मुक्ति

दो वाहनों की टक्कर में कमांडर जीप पेड़ से टकरायी

जानकारी के अनुसार बोलेरो सिकिदिरी की ओर से हुंडरू गांव जा रहा थी, वहीं कंमाडर मजदूरों को लेकर सिकिदिरी की ओर आ रहा थी. उसी क्रम में कंमाडर ने बोलेरो को टक्कर मार दिया और अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकराते हुए पलट गयी. इससे कमांडर जीप पर सवार मजदूर गाड़ी के नीचे दब गए थे.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

घायलों को भेजा गया रिम्स

स्थानीय लोग सड़क हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और गाड़ी को उठाया. इसके बाद घायलों को इलाज के लिए स्थानीय समाजसेवी व ग्राम प्रधान बालेश्वर बेदिया, भाजपा नेता जैलेंद्र कुमार प्रसाद, सोनू सहित अन्य लोगों ने गाड़ी की तत्काल व्यवस्था कर रिम्स भेजा.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

शीतल कुमारी की स्थिति गंभीर

घायलों में शीतल कुमारी (15 वर्ष), सुकरी देवी (30 वर्ष), लखीमनी देवी(42 वर्ष), दुही देवी (40 वर्ष) एवं नेपाल बेदिया (40 वर्ष) शामिल हैं. इनमें शीतल कुमारी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. सिकिदिरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गाड़ियों को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: डुमरी उपचुनाव: बेबी देवी व यशोदा देवी समेत छह प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, 64.84 फीसदी वोटिंग

हादसे के बाद ड्राइवर और ठेकेदार फरार

बताया जा रहा है कि ढलाई ठेकेदार के द्वारा टाटी पंचायत व‌ कुच्चू पंचायत से छत ढलाई करने के लिए मजदूरों को ले जाया जा रहा था. इनमें 15 वर्षीया शीतल कुमारी भी शामिल थी. घटना के बाद गाड़ी ड्राइवर और ठेकेदार मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद जिस समय घायलों का मदद की जरूरत थी, उसी समय ड्राइवर और ठेकेदार घटना स्थल से भाग निकले.

Also Read: विश्व अंगदान दिवस: रिम्स में 95 ने किए नेत्रदान, 250 को किडनी का इंतजार, झारखंड में 32 ने किए किडनी दान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें