Loading election data...

झारखंड: सड़क दुर्घघटना में MBA छात्र सहित चार की मौत, शादी समारोह से लौटने के दरम्यान हुआ हादसा

बाइक अनियंत्रित होकर जुमार पुल, कांके के पास डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. कांके पुलिस ने उसे रिम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2022 11:42 AM

राजधानी में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एमबीए छात्र तथा होटल नटराज के गार्ड की मौत हो गयी. दोनों के शव रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिये गये. दोनों हादसे रविवार रात में हुए. कांके थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एमबीए छात्र रितेश कुमार साहू (25) की मौत हो गयी. वह लोअर चुटिया बीकी कांप्लेक्स के पास रहनेवाले अर्जुन साहू का पुत्र था. वह पिठोरिया से रविवार की रात 8: 30 बजे शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहा था.

इसी दौरान उसकी बाइक अनियंत्रित होकर जुमार पुल, कांके के पास डिवाइडर से टकरा गयी, जिससे वह जख्मी हो गया. कांके पुलिस ने उसे रिम्स पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव भाई अमन को सौंप दिया गया. रितेश एमबीए करने के बाद जेपीएससी की तैयारी कर रहा था. बताया जाता है कि दो दिन बाद रितेश का जन्मदिन था. रितेश दो भाइयों में छोटा था.

घर लौटते वक्त गार्ड कन्हैया झा हो गये थे घायल :

इधर, धुर्वा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी तेज नारायण झा उर्फ कन्हैया झा (50) की डोरंडा के राजेंद्र चौक के पास दुर्घटना में घायल होने के बाद रिम्स में मौत हो गयी. वह मेन रोड स्थित होटल नटराज में सिक्यूरिटी गार्ड थे. वह वहां 25 वर्षों से कार्यरत थे. रविवार की रात घर लौट रहे थे. हादसा रविवार रात 12:30 बजे से एक बजे के बीच हुआ. अज्ञात वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी. परिजन सीसीटीवी से टक्कर मारनेवाले वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं.

इलाज के बदले फॉर्म भराते रहे डॉक्टर, नहीं बची जान :

मृत गार्ड कन्हैया झा के भतीजे गौरव झा ने बताया कि यदि रिम्स में चिकित्सक फॉर्म भराने की जगह इलाज करते, तो उनके चाचा की जान बच जाती. जब एक युवक घायल अवस्था में कन्हैया झा को पहले सदर और उसके बाद रिम्स लेकर पहुंचा, तो उससे फॉर्म भरने को कहा गया. किसी संकट में फंसने के डर से उसने फॉर्म नहीं भरा. फिर देर होने से उनकी मौत हो गयी.

सोमवार को उनका धुर्वा के सीठियो मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. पुत्र सौरभ ने मुखाग्नि दी. गौरव ने बताया कि कन्हैया झा को एक पुत्र सौरभ और एक पुत्री श्वेता कुमारी है. वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. तीनों भाइयों का परिवार आदर्श नगर में संयुक्त रूप में रहता है. कन्हैया झा की पुत्री श्वेता की शादी चंडीगढ़ में हुई है. पिता की मौत की सूचना उसे मिल गयी थी. वह चंडीगढ़ से रांची पहुंची और उसके बाद अंतिम संस्कार किया गया.

Next Article

Exit mobile version