रांची में तेज रफ्तार कार ने 22 महीने की बच्ची को रौंद डाला, तड़पती बच्ची ने तोड़ा दम, आरोपी भेजा गया जेल
Road Accident In Ranchi: लालपुर पुलिस ने 22 महीने की बच्ची को कुचलकर मारने के आरोपी कार ड्राइवर पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है और कार जब्त कर ली है. घटना के वक्त बच्ची सड़क पर खेल रही थी. पास में ही उसकी मां दुकान चलाती है.
Road Accident In Ranchi: रांची-लालपुर चौक के समीप कार की चपेट में आने से बिराजनगर निवासी 22 माह की बच्ची भूमि कुमारी उर्फ आशिका कुमारी की मौत हो गयी. घटना गुरुवार शाम करीब 4:00 बजे की है. इस मामले में पुलिस ने बिराजनगर निवासी राहुल खंडेलवाल को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस ने कार चालक पर गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त कार भी जब्त कर ली है.
खेलते-खेलते अचानक कार के आगे आ गयी थी बच्ची
बच्ची की मां घटनास्थल के समीप ही एक दुकान लगाती है. पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है. इसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि बच्ची सड़क के किनारे अकेले खेलते हुए अचानक कार के आगे आ गयी, लेकिन कार चालक ने ब्रेक लगाने के बाद बच्ची को धक्का मार कर गिरा दिया और कार का चक्का बच्ची के शरीर पर चढ़ाकर पार कर दिया. घटना के वक्त कार में राहुल खंडेलवाल के साथ उसकी पत्नी भी सवार थी. बच्ची को कुचलने के बाद राहुल और उसकी पत्नी कार से उतरे, लेकिन बच्ची को तड़पता देखकर वहां रुकने के बजाय अपने घर चले गये. सीसीटीवी फुटेज के जरिये आरोपी कार चालक का पता चलने के बाद मृत बच्ची के परिजन उसके घर पहुंचे और आरोपी को पकड़कर लालपुर थाना के हवाले कर दिया. मृत बच्ची के परिजनों के अनुसार राहुल अपने घर से भागने का प्रयास कर रहा था.
अस्पतालों का चक्कर लगाने के बाद रिम्स पहुंचे परिजन
घटना के बाद बच्ची के बचे होने की आस में उसके परिजन विभिन्न अस्पतालों के चक्कर लगाने के बाद रिम्स पहुंचे, जहां जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया. बच्ची की दादी के अनुसार, कार का चक्का चढ़ने से उसके पूरे शरीर में चोट के निशान हो गये थे. बच्ची का दाहिना पैर टूट गया था. कुचले जाने से बच्ची का मुंह खुला ही रह गया था.
कार चालक की मेडिकल जांच करायी गयी
जेल भेजने से पहले पुलिस ने राहुल खंडेलवाल की मेडिकल जांच भी करायी, लेकिन इसमें उसके नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है. पूछताछ में उसने बताया कि वह पत्नी के साथ कार चलाते हुए बातचीत करते जा रहा था. बच्ची अचानक कार के सामने आ गयी और वह बच्ची को देख नहीं पाया. घटना के बाद उसने कार रोक कर बच्ची को देखा, जिससे वह डर गया था. इस वजह से घटनास्थल से भागकर अपने घर चला गया था क्योंकि घटनास्थल पर किसी ने उसे बच्ची पर कार चढ़ाते नहीं देखा था.