23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में भीषण सड़क हादसा : सिकिदिरी के सांडी गांव में हाई स्पीड कार ने 20 बारातियों को कुचला, 3 की मौत

झारखंड की राजधानी रांची के सिकिदिरी थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार कार बारात में घुस गयी, जिसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों के मौसा समेत 3 लोगों की मौत हो गयी. 20 लोग घायल हो गये हैं. लोगों ने कार में सवार एक व्यक्ति को पकड़ लिया है.

ओरमांझी (रांची), रोहित लाल : रांची जिला के सिकिदिरी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी और डेढ़ दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. एक तेज रफ्तार कार ने बारात में कई लोगों को रौंद दिया. इसमें दूल्हा और दुल्हन के मौसा समेत तीन लोगों की मौत हो गयी. करीब 20 लोग घायल हो गये, जिन्हें क्यूरेस्टा ग्लोबल हॉस्पिटल और रिम्स में भर्ती कराया गया है.

सिकिदिरी के सांडी में बारातियों को कार ने कुचला

यह भीषण हादसा सोमवार देर रात सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सांडी में हुआ. अनगड़ा के गोंदलीपोखर के लुपुंगजाड़ा से बारात सांडी पहुंची थी. बारात दुल्हन के दरवाजे पर लग चुकी थी. बारात का स्वागत चल रहा था. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगी बारात में घुस गयी. बारातियों को रौंदने के बाद कार ने दूल्हे की कार को भी ठोक दिया.

दूल्हा-दुल्हन के मौसा समेत 3 लोगों की हो गयी मौत

जिस कार ने इतने लोगों को कुचला, उसमें दो लोग सवार थे. इनमें से एक गाड़ी से भाग गया. दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट दिया. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. दुर्घटना में दूल्हा और दुल्हन दोनों पक्षों के लोग घायल हुए हैं. कई की हालत गंभीर है. लड़का और लड़की के मौसे की मौत हो गयी. लड़की के नाना गंभीर रूप से घायल हैं. लड़के के दो भाई और चाचा भी घायल हुए हैं.

Also Read: रांची के इन जगहों पर साढ़े 14 माह में हुई 53 सड़क दुर्घटना, 43 लोगों की गयी जान

नाच-गाने के बाद दुल्हन के दरवाजे लगी थी बारात

दूल्हे का नाम गणेश महतो और दुल्हन का नाम लीला कुमारी बताया गया है. नाच-गाने के बाद बारातियों के स्वागत-सत्कार के दौरान हुए इस हादसे के बाद खुशी का माहौल गम में बदल गया. चीख-पुकार मच गयी. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस ने कार में सवार एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Undefined
रांची में भीषण सड़क हादसा : सिकिदिरी के सांडी गांव में हाई स्पीड कार ने 20 बारातियों को कुचला, 3 की मौत 2

रात में ही संपन्न हुई शादी

इस दुर्घटना के बाद इस बात को लेकर चिंता बढ़ गयी कि अब विवाह होगा या नहीं. लेकिन, लड़का पक्ष ने विवाह संपन्न कराने की बात कही. दोनों पक्षों की सहमति से विवाह संपन्न हुआ और दूल्हा पक्ष दुल्हन को विदा कराकर ले भी गया. सुबह दुल्हन के पगफेरे की रस्म भी पूरी हुई. शादी तो हो गयी, लेकिन खाना बर्बाद हो गया. दोनों परिवारों में गम का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें