झारखंड विधानसभा के पास सड़क दुर्घटना, महिला पुलिसकर्मी की हुई मौत

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड विधानसभा स्थित खादी भंडार के पास ट्रक ने स्कूटी सवार CISF महिला पुलिसकर्मी को कुचल दिया. मौके पर ही पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. मृतक महिला पुलिसकर्मी की पहचान मुन्नी कुमार शर्मा के रूप में हुई है. सड़क दुर्घटना के बाद काफी देर तक शव सड़क पर यूं ही पड़ा रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2021 3:48 PM

Jharkhand News, Ranchi News, रांची : झारखंड विधानसभा गेट के पास सड़क दुर्घटना में CISF महिला पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लोगों को समझा कर जाम हटाया. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

झारखंड विधानसभा स्थित खादी भंडार के पास ट्रक ने स्कूटी सवार CISF महिला पुलिसकर्मी को कुचल दिया. मौके पर ही पुलिसकर्मी की मौत हो गयी. मृतक महिला पुलिसकर्मी की पहचान मुन्नी कुमार शर्मा के रूप में हुई है. सड़क दुर्घटना के बाद काफी देर तक शव सड़क पर यूं ही पड़ा रहा.

सड़क दुर्घटना में महिला पुलिसकर्मी की मौत से गुस्साये लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सड़क दुर्घटना और सड़क जाम की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लोगों को समझाते हुए सड़क जाम हटाया गया. वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेजने की व्यवस्था की गयी. कुछ देर बाद CISF का एंबुलेंस मौके पर पहुंचा. पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी के शव काे CISF के एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: Jharkhand News : रांची से पटना के लिए सीधी विमान सेवा कब से हो रही शुरू, ये है तैयारी

इधर, महिला पुलिसकर्मी को अपनी चपेट में लेने के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार से वाहनों के परिचालन से हर दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version