22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जेवियर्स स्कूल की इनोवा कार ने सड़क किनारे खड़े 10 लोगों को रौंदा, 4 की मौत

रांची के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक जेवियर्स स्कूल की इनोवा कार ने 10 लोगों को रौंद दिया. घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है जब गुमला जिले के कामडारा प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर खड़े लोगों को बेकाबू इनोवा कार (जेएच 01 डीवी 6127) ने रौंद दिया.

Road Accident: रांची के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक जेवियर्स स्कूल की इनोवा कार ने 10 लोगों को रौंद दिया. घटना बुधवार रात की बतायी जा रही है जब गुमला जिले के कामडारा प्रखंड स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के बाहर खड़े लोगों को बेकाबू इनोवा कार (जेएच 01 डीवी 6127) ने रौंद दिया. यह गाड़ी जेवियर्स स्कूल, डोरंडा के नाम पर निबंधित है. इस हादसे में चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया रांची

सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. वहीं, मृतकों में सुरहू पाहनटोली की बेरतिला बरला (30 वर्ष), कृपा सुरीन (55 वर्ष), कामडारा की ज्योति देवी व कामडारा बरटोली के बसंत नाग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने के क्रम में इनोवा कार चालक ने बैंक के बाहर स्थित गुमटी समेत वहां खड़े लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इसके बाद कार पलट गयी.

Also Read: रांची के अपर बाजार में फिर से वन वे व्यवस्था होगी लागू, जानें कैसा होगा रूट

गुमटी लगा कर जीविका चलाती थीं मृतका

टक्कर इतनी जोरदार थी कि गुमटी के परखच्चे उड़ गये. मृतका ज्योति देवी बैंक के बाहर गुमटी लगा कर जीविका चलाती थीं. गंभीर रूप से घायलों में जीरामनी केरकेट्टा (45 वर्ष) बाम्नडीह, एलानी सुरीन (46 वर्ष) सुरहू पाहनटोली, अजय तोपनो (50 वर्ष) कामडारा बरटोली, जोडन नाग (25 वर्ष) कामडारा टोली व लुमिया तोपनो (24 वर्ष) कामडारा बरटोली शामिल हैं. बताया जा रहा है कि घटना की जांच जारी है और पुलिस अग्रतार कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें