रांची. राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर बुधवार की शाम में रोड सेफ्टी डीआइजी धनंजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक की. इस दौरान वर्ष 2024 के जुलाई और अगस्त महीने में घटित दुर्घटनाओं और इसमें हुई मौतों के अलावा पुलिस स्तर से दुर्घटनाओं की रोकथाम को लेकर की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया कि वर्ष 2023 में जुलाई और अगस्त महीने में हुई दुर्घटनाओं और इसमें हुई मौतों की अपेक्षा राज्य स्तर पर जुलाई और अगस्त 2024 में दुर्घटनाओं और इसमें हुई मौतों में कमी आयी है. दूसरी ओर उक्त अवधि के दौरान रांची जिले में दुर्घटनाओं और इसमें हुई मौतों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है.
देवघर में सड़क सुरक्षा के लिए बेहतर काम
इस अवधि के दौरान देवघर जिले में पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर सबसे बेहतर काम किया है. जिस कारण वहां दुर्घटना और इसमें मौतों के आंकड़ों में काफी कमी आयी है. राज्य स्तर पर दुर्घटनाओं के आंकड़े में और कमी लाने के लिए डीआइजी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया है. इसके अलावा ब्लैक स्पॉट को चिह्नित कर कार्रवाई करने और सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य निर्देश दिये गये हैं. बैठक में परिवहन विभाग के अधिकारी के अलावा एनआइसी के अधिकारी भी शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है