10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम बनी रांची की सबसे बड़ी समस्या, अवैध इ-रिक्शा स्टैंड वाहनों की रफ्तार कर रहे बाधित

कोकर से लालपुर रोड तक सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. इसमें शिव मंदिर से तिरिल रोड तक भी पूरी तरह जाम रहा.

रांची: राजधानी रांची में जाम लगना रोज की समस्या बन चुकी है. एसएसपी की भी जाम खत्म करने की सारी कार्रवाई धरी की धरी रह जा रही है. आधा किमी की दूरी तय करने में ही वाहनों को आधा घंटा लग जा रहा है. अब तो कई नयी जगहों पर भी जाम में वाहन घंटों फंस जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, सोमवार को शहर का हर रोड जाम रहा. अवैध तरीके से बनाये गये इ-रिक्शा स्टैंड और जैसे-तैसे वाहनों के लगाये जाने से ट्रैफिक बाधित हो जा रही है.

कोकर, रातू , हरमू व बरियातू रोड रहे जाम :

कोकर से लालपुर रोड तक सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. इसमें शिव मंदिर से तिरिल रोड तक भी पूरी तरह जाम रहा. यहां जाम लगने का मुख्य कारण शिव मंदिर से रिम्स जानेवाले तिरिल रोड के चौक पर ई-रिक्शा का स्टैंड बनाया जाना है. इस चौक पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनाते रहते हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. सड़क जाम में एंबुलेंस भी फंस जाती हैं, लेकिन ट्रैफिक पुलिस इस पर ध्यान नहीं देती है. सोमवार को मेन रोड और मेन रोड से लालपुर होते हुए कोकर रोड, रातू रोड, हरमू रोड व बरियातू रोड सहित शहर की सारी सड़कें जाम रहीं.

Also Read: रांची के विधायक सीपी सिंह के PA के नाम पर ठगी का प्रयास, थाना में शिकायत दर्ज
शहीद चौक,टेलीफोन एक्सचेंज व बड़ा तालाबवाला रोड भी जाम रहा : 

शहीद चौक से टेलीफोन एक्सचेंज होते हुए बड़ा तालाबवाला रोड भी सोमवार को दिनभर जाम रहा. कई लोग मेन रोड से हरमू रोड जाने के लिए इस रोड का प्रयोग कर रहे थे, ताकि वह जाम में नहीं फंसें, लेकिन इधर भी वे जाम में फंस गये. इस रोड में बड़ा तालाब के निगम पार्क से लेकर बड़ा तालाब के मुख्य द्वार से थोड़ा पहले मंदिर तक वाहन जैसे ठहर गये थे. इसका मुख्य कारण रोड के किनारे कंबल, स्वेटर और जैकेट बेचनेवालों के द्वारा अस्थायी दुकानें लगाना था. इसके साथ ही छोटे मालवाहक वाहन और चार पहिया वाहन भी रोड की दोनों ओर सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से लगाये गये थे, जिससे यातायात अव्यवस्थित हो गयी. हरमू के भारत माता चौक की ओर पुरानी रांची निकलने वाला रोड भी जाम था.

लालजी-हीरजी रोड पर ई-रिक्शा का है अवैध स्टैंड : 

सर्जना चौक के सामने से बड़ा तालाब की ओर निकलनेवाले लालजी-हीरजी रोड में ई-रिक्शा का अवैध स्टैंड बना दिया गया है. इस रोड में दोनों ओर दुकानें हैं, जिसके ग्राहकों व दुकानदारों के वाहन से भी रोड काफी संकीर्ण हो गया है. इसका प्रभाव बड़ा तालाबवाले रोड पर पड़ रहा है. यह रोड भी पूरी तरह जाम हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें