स्टोन डस्ट से भरे गये सड़कों के गड्ढे, धूल से सरहुल व रामनवमी जुलूस में होगी परेशानी

सड़क उबड़-खाबड़ होने व धूल उड़ने के कारण परेशान हैं वाहन चालक व राहगीर

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 12:25 AM

रांची. पाइपलाइन बिछाने के लिए जुडको की ओर से राजधानी के सर्कुलर रोड से लालपुर चौक होते हुए कोकर चौक तक और डंगराटोली से कांटाटोली चौक तक सड़क पर गड्ढे खोदे गये थे. लेकिन, इन गड्ढों को स्टोन डस्ट डाल कर भर दिया गया है. इस कारण वाहनों के चलने से सड़कों पर हमेशा धूल उड़ती है. वहीं, सड़क भी उबड़-खाबड़ हो गयी है. इस कारण आये दिन वाहन पलटते रहते हैं और लोग घायल हो रहे हैं. कुछ दिनों बाद सरहुल, रामनवमी व ईद का त्योहार है. ऐसे में सरहुल (11 अप्रैल को) और रामनवमी (17 अप्रैल को) जुलूस के दौरान पारंपरिक नृत्य करने व करतब दिखाने में लोगों को परेशानी हो सकती है.

खुदाई के बाद सड़क को रीस्टोर करने का है नियम

किसी भी विभाग द्वारा रोड में गड्ढे या कोई भी काम करने के बाद उसे रीस्टोर करने (यथास्थिति बहाल करने) का नियम है. यथास्थिति बहाल करने की शर्त पर पथ निर्माण विभाग किसी भी विभाग को अनापत्ति प्रमाण पत्र देता है. लेकिन, उक्त सड़कों पर पाइप बिछाने के बाद जुडको ने सड़कों को रीस्टोर नहीं किया. इस कारण लोगों को परेशानी हो रही है.

पानी छिड़कने के नाम पर खानापूर्ति

ट्रैफिक एसपी ने जुडको के अधिकारियों को सड़क पर लगातार पानी का छिड़काव करने का निर्देश दिया है. ताकि, धूल से काफी हद तक लोगों को राहत मिल सके. लेकिन, दिन भर में केबल दो बार ही सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. वहीं, डंगराटोली के पहले पीस राेड में प्रवेश करने वाले चौक पर गड्ढा में भरने के लिए डाला गया स्टोन डस्ट को समतल नहीं किया गया है. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को भी परेशानी हो रही है.

सड़क पर डंप कर दी गिट्टी

डिस्टलरी पुल के आगे सब्जी मार्केट के सामने सड़क पर पहले स्टोन डस्ट डंप किया गया था. इससे लोगों को परेशानी हो रही थी. इससे संबंधित खबर अखबारों में छपने के बाद उसे हटा लिया गया. लेकिन, अब वहां गिट्टी डंप कर दी गयी है. इससे सड़क संकरी हो गयी है. वहीं, हमेशा दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है.

Next Article

Exit mobile version