14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के विरोध के बाद सड़क मरम्मत में गुणवत्ता सुधारी

चंदवा मुख्य मार्ग पर लपरा विकासनगर से शांति फ्यूल पेट्रोल पंप मोड़ तक सड़क मरम्मत का कार्य स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है.

मैक्लुस्कीगंज.

चंदवा मुख्य मार्ग पर लपरा विकासनगर से शांति फ्यूल पेट्रोल पंप मोड़ तक सड़क मरम्मत का कार्य स्वास्तिक कंस्ट्रक्शन की ओर से किया जा रहा है. आरसीडी विभाग के लगभग 1.78 करोड़ की लागत से कार्य को कराया जा रहा है. लापरवाही पूर्वक निर्माण कराने की सूचना पर लपरा के ग्रामीण गोलबंद हो गये. निर्माण स्थल पर पहुंचकर कार्य को रोक दिया. मानकों को ताक पर रख कराये जा रहे निर्माण कार्य से स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि कालीकारण पिच कई जगहों से उखड़ने लगा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क मरम्मत स्थल पर विभाग के अभियंता और कोई भी कर्मी उपस्थित नहीं रहते हैं. कहा कि जल्द सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन करने पर बाध्य हो जायेंगे. ग्रामीणों के विरोध के बाद कार्य स्थल पर उपस्थित संवेदक कर्मियों ने गुणवत्ता में तत्काल सुधार करने पर मरम्मत कार्य शुरू किया गया. मौके पर रिंकू अंसारी, बंटी अंसारी, पुतुन अंसारी, जीतेंद्रनाथ पांडे, प्रदीप यादव, चंदर सिंह, रौशन यादव, अमित सिंह, राजेश यादव, हरि पाहन, जीतेंद्र बैठा, रमेश यादव, कृष्णा लोहरा, राजू यादव, रवि बैठा, सुंदर यादव, प्रशांत गिरि, सुनील यादव, पिंटू घटवार, राजेश गोप सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें