13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची सहित पूरे झारखंड में 11 से 17 जनवरी तक चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

11 जनवरी से 17 जनवरी तक रांची के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ एनएसएस प्रशिक्षित स्वयंसेवक जागरूकता अभियान चलायेंगे.

रांची : पूरे झारखंड में राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जायेगा. 17 जनवरी 2024 तक चलने वाले इस अभियान को लेकर मंगलवार को रांची जिला में बैठक भी हुई. ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में निर्णय लिया गया कि 10 जनवरी को रांची जिला के विभिन्न कॉलेजों में कुल 150 एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए यातायात जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 11 जनवरी को रांची के कचहरी चौक स्थित ट्रैफिक डीएसपी कार्यालय परिसर से यातायात जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली जायेगी.

11 जनवरी से 17 जनवरी तक रांची के प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस के साथ एनएसएस प्रशिक्षित स्वयंसेवक जागरूकता अभियान चलायेंगे. 12 जनवरी को आर्यभट्ट सभागार में यातायात जागरूकता विषय पर संगोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा. 13 जनवरी को कॉलेजों में सड़क सुरक्षा को लेकर भाषण, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. 14 जनवरी को नुक्कड़ नाटक एवं सड़क सुरक्षा को लेकर आम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. 15 जनवरी को रांची विवि आइएलएस सभागार में सड़क सुरक्षा को लेकर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा.

Also Read: Hemant Soren News : झारखंड में सड़क सुरक्षा परिषद के चिंताजनक आंकड़ों पर सीएम हेमंत ने जताई चिंता, लोगों से की ये अपील

16 जनवरी को सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से टॉल प्लाजा पर नेत्र जांच अभियान चलाया जायेगा. 17 जनवरी को सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह आर्यभट्ट सभागार में होगा. इसमें विभिन्न कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. बैठक में केंद्र के उप निदेशक सर्वेंद्र प्रताप सिंह, गौरव चुग, गौरव अग्रवाल, एनएसएस के राज्य पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ कमल कुमार बोस, अनुभव चक्रवर्ती, सड़क सुरक्षा विभाग के मो जमाल, गौरव सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें