कोकर गितिल कोचा में अब होगा सड़क का निर्माण

कोकर गितिल कोचा में अब होगा सड़क का निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2020 11:44 PM

रांची : वार्ड नं 10 के कोकर गितिल कोचा में सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. रैयती जमीन होने के कारण रैयत यहां सड़क का निर्माण नहीं होने दे रहे थे. इसे देखते हुए रविवार को डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय व वार्ड पार्षद अर्जुन यादव ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की.

बैठक में जमीन मालिकों ने कहा कि वे अपने जमीन पर सड़क का निर्माण करने देंगे, लेकिन बदले में हमें जमीन के लिए डेढ़ लाख रुपये देना होगा. इस पर स्थानीय निवासी एक लाख देने को राजी हो गये. लेकिन जमीन मालिक ने एक लाख में जमीन देने से इनकार कर दिया.

इसके बाद जनसेवा की बात कहते हुए जमीन मालिक को 1.30 लाख रुपये में जमीन देने पर सहमति बनायी गयी. इस दौरान डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षद ने कहा कि वे भी जमीन दान करने वाले को 10-10 हजार रुपये की सहयोग राशि देंगे.

Next Article

Exit mobile version