Ranchi news : एक घंटा की बारिश से सड़कों पर दो फीट तक भरा पानी
नालियां जाम रहने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर ही थम गया था. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
रांची. राजधानी में बुधवार को झमाझम बारिश हुई. एक घंटा लगातार हुई बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया. नालियां जाम रहने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर ही थम गया था. इससे वाहन चालकों के साथ-साथ राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण सबसे बुरी स्थिति स्टेशन रोड की हो गयी थी. यहां सड़क पर दो फीट तक पानी जमा हो गया था. इसमें वाहनों के पहिये पूरी तरह डूब जा रहे थे. वहीं, पैदल चलने वाले लोग डिवाइडर के ऊपर चल रहे थे. इसके अलावा शहर के कई निचले इलाकों में भी पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बांधगाड़ी इलाके में फिर भरा पानी
बारिश से बांधगाड़ी दीपाटोली की स्थिति नारकीय हो गयी. बारिश का पानी सड़कों पर थमने से लोगों को काफी परेशानी हुई. यहां कई अपार्टमेंट के बेसमेंट में भी बारिश का पानी घुस गया. ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले भी इस इलाके में बारिश का पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का का सामना करना पड़ा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है